DM को इस बात पर लगा दी CM Nitish Kumar ने फटकार, Viral हुई Video

ADVERTISEMENT
CM Nitish Kumar got angy on DM, To know more see the video
वीडियो में सीएम नीतीश कुमार बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं, वजह है अंग्रेजी में लिखे गये चंद शब्द, जिसे देखकर सीएम का गुस्सा फूट पड़ा. दरअसल बिहार के बांका जिले में 27 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे थे. सब ठीक चल रहा था लेकिन उनका गुस्सा बोर्ड पर अंग्रेजी में लाइब्रेरी शब्द को देखकर फूट पड़ा, जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी की क्लास लगानी शुरू कर दी. वीडियो में नीतीश कह रहे हैं कि आप हिंदी भाषा का महत्व खत्म कर रहे हैं. यह हमारी भाषा है…इसी के साथ नीतीश बोर्ड को तुरंत हटाने की बात कह रहे हैं.
CM Nitish Kumar got angry seeing a board written with english alphabets. On September 27, Chief Minister Nitish Kumar reached in Banka district of Bihar to inaugurate the digital library.