Same-Sex Marriage पर CJI DY Chandrachud और बाकी जजों के बीच मतभेद। विस्तार से समझिए पूरा मामला

ADVERTISEMENT
Difference between CJI DY Chandrachud and other judges on same-sex marriage. Understand the whole matter in detail
पुरुष से पुरुष और स्त्री से स्त्री की शादी को कानूनी मान्यता दी जाए या नहीं? अब इस पूरे मामले पर सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सबसे पहले अपना फैसला सुनाते हुए समलैंगिक शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया। सीजेआई ने कहा कि ये संसद के अधिकार क्षेत्र का मामला है। हालांकि सीजेआई ने समलैंगिक जोड़े को बच्चा गोद लेने का अधिकार दिया है। CJI ने केंद्र और राज्य सरकारों को समलैंगिकों के लिए उचित कदम उठाने के आदेश दिए हैं। लेकिन सुनवाई के दौरान दो धरो में बंटे हुए भी जज दिखाई दिए…Same-Sex Marriage पर CJI DY Chandrachud और बाकी जजों के बीच मतभेद। विस्तार से समझिए पूरा मामला, कहां से शुरु हुआ विवाद? क्या है समलैंगिक शादी? कोर्ट में क्या-क्या हुआ? 34 देशों में क्या है नियम?
Difference between CJI DY Chandrachud and other judges on same-sex marriage. Understand the whole matter in detail