बीजेपी विधायक का टिकट कटा तो दे दी बड़ी चेतावनी

ADVERTISEMENT
Gave a big warning when BJP MLA’s ticket was cut
मध्य प्रदेश में जब से बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है तब से बगावत का दौर देखने को मिल रहा है। सीधी सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक केदारनाथ शुक्ला टिकट कटने से नाराज हैं। टिकट कटा तो केदारनाथ शुक्ला ने पार्टी को अल्टीमेटम दे दिया। 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्री समेत कुल 7 सांसदों को मैदान में उतारा है। 3 सीटिंग MLA का टिकट कटा है जिनमें केदारनाथ शुक्ला भी शामिल हैं। बीजेपी ने केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर सीधी सीट पर रीति पाठक को उम्मीदवार बनाया है, जो कि इसी सीट से लोकसभा सांसद हैं। देखें वीडियो…
Gave a big warning when BJP MLA’s ticket was cut