मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके खेमे के मंत्री हो गए भावुक, जोड़े हाथ, मंत्री मांगने लगे भीख।

ADVERTISEMENT
मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके खेमे के मंत्री हो गए भावुक, जोड़े हाथ, मंत्री मांगने लगे भीख।
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर है और चुनाव के समय में नेताओं के कुछ ऐसे भी कारनामे सामने आ रहे हैं जो पहले शायद कभी देखने को नहीं मिला। खास कर मध्यप्रदेश में, कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार कांग्रेस के खिलाफ वोट मांग रहे हैं और कभी सिंधिया भाषण देते समय इमोशनल हो रहे हैं तो कहीं, मंच से ही सिंधिया खेमे के नेता रो रहे हैं और लोगों के सामने शाष्टांग हो रहे हैं ,आपको कुछ खास वीडियो दिखाते हैं..
It is the phase of assembly elections in 5 states and at the time of elections, some such actions of the leaders are coming to the fore which were perhaps never seen before. Especially in Madhya Pradesh, Jyotiraditya Scindia, who rebelled from Congress and joined BJP, is seeking votes against Congress this time and sometimes Scindia is getting emotional while giving a speech and at some places, the leaders of SCINDIA camp are crying from the stage and in front of the people. becoming shashtang. Let us show you some special videos…