Sanjay Singh ने सीधे PM Modi को किया दी चुनौती, क्या से क्या कह दिया?

ADVERTISEMENT
Sanjay Singh directly challenged PM Modi, what did he say?
ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल NewsClick पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा था,,,जिसमें 100 ठिकानों पर छापेमारी और उससे जुड़े पत्रकारों को हिरासत में लिया गया तो इस बीच संजय सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए X पर चुनौती दे डाली। संजय सिंह ने कहा- चाइना ने हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया। मोदी जी की हिम्मत नहीं कि चाइना के ख़िलाफ़ एक शब्द भी बोलें। इन पत्रकारों को पकड़ के चाइना से लड़ने की नौटंकी कर रहे हैं। हिम्मत है तो चाइना से सारा व्यापार बंद कर दो। पर वो नहीं करेंगे क्योंकि इस से अदाणी को नुक़सान होता है।
Sanjay Singh directly challenged PM Modi, what did he say?