womens reservation पर बोली उमा भारती-मुझे डर है…पीएम को लिखी है चिट्ठी। उमा भारती ने कहा- मुझे बहुत खुशी है कि महिला आरक्षण विधेयक आया लेकिन मुझे कसक है कि इसमें पिछड़ी जाति, SC, ST के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। अगर उन्हें नहीं मिलेगा तो मुझे डर है कि यह 33% आरक्षण उस वर्ग को चला जाएगा जो बस मनोनीत से होंगे…मैंने प्रधानमंत्री मोदी को इसे लेकर चिट्ठी लिखी है.
Uma Bharti said on Women’s Reservation Bill – I am afraid…I have written a letter to the PM.