मध्य प्रदेश में बीजेपी का सपोर्ट करने वाले अफसरों की क्लास लगाएंगे कमलनाथ?

ADVERTISEMENT
Will Kamal Nath put a class on the officers who support BJP in Madhya Pradesh?
मतदान के दिन ग्वालियर में कांग्रेस के विधायक और कलेक्टर के बीच जोरदार बहस हो गई थी। इसी तरह से राज्यभर में बीते दिनों नेता और अफसरों की नोकझोंक के कई मामले सामने आए। मतदान हो चुका है और अब नतीजों का इंतजार है लेकिन इस बीच कांग्रेस की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने राज्यभर के उम्मीदवारों से उन कर्मचारियों और अधिकारियों की लिस्ट मंगाई है जिनके बारे में नियमों से हटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने की शिकायतें आईं।