Akshaya tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये एक गलती, वरना घर से रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!

News Tak Desk

30 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 30 2025 11:31 AM)

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त वाला पावन पर्व है, जिसमें भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा, व्रत, दान-पुण्य और सोना-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है. अक्षय (akshaya tritiya 2025) के दिन घर की सफाई से लेकर पूजा-पाठ तक, जानिए आपको क्या-क्या करना चाहिए.

follow google news
1

1/6

|

अक्षय तृतीया की पूजन विधि

अक्षय तृतीया के दिन सुबह घर के पूजा घर को अच्छे से साफ करें. स्नान कर साफ कपड़े पहनें. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा पीले फूल, अक्षत, मिठाई और जल चढ़ाकर करें. विष्णु सहस्रनाम या लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें. इस दिन व्रत रखने के दौरान आप दान-पुण्य करें, यह शुभ होता है.

2

2/6

|

अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त क्यों कहते हैं

अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त इसलिए कहते हैं क्योंकि इस दिन किसी भी शुभ काम के लिए अलग से मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती. शादी, गृह प्रवेश, नया काम शुरू करने या कोई भी मंगल कार्य बिना पंडित से पूछे किया जा सकता है. यह दिन बहुत शुभ माना जाता है.

3

3/6

|

अक्षय तृतीया 2025 की शुभ मुहूर्त

2025 में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी. इस दिन तृतीया तिथि दोपहर 02:02 बजे तक रहेगी. रोहिणी नक्षत्र शाम 04:18 तक और शोभन योग दोपहर 12:05 तक रहेगा. इस समय आप पूजा, दान और खरीदारी करें, यह सबसे उत्तम माना गया है.

4

4/6

|

सोना-चांदी की खरीदारी का महत्व

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया धन और संपत्ति कभी घटती नहीं है. इस दिन आप नए गहने, वाहन, ज़मीन या घर की बुकिंग कर सकते हैं. इस दिन को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है.

5

5/6

|

इस दिन घर की सफाई का सही समय

अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर घर की अच्छे से सफाई करें. घर का कोना-कोना चमका दें. कहते हैं, साफ-सुथरे घर में ही देवी लक्ष्मी का वास होता है. ध्यान रखें, दोपहर बाद झाड़ू या कचरा बाहर न फेंके, इससे धन हानि मानी जाती है.

6

6/6

|

झाड़ू लगाने और बदलने का नियम

अक्षय तृतीया पर पुरानी झाड़ू हटाकर नई झाड़ू का प्रयोग करें. इस दिन झाड़ू के नीचे चांदी या एक रुपये का सिक्का रखकर धनस्थान पर रखना शुभ होता है. रात को झाड़ू घर के अंदर ही रखें. खुले आसमान के नीचे या छत पर रखने से बचें. इससे दुर्भाग्य बढ़ता है.
 

इनपुट: सचिन कुमार (इंटर्न)

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp