2025 में सावन में बन रहा 72 साल बाद दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ
न्यूज तक
• 09:18 AM • 07 Jul 2025
Shani Budh Rahu Ketu Vakri : 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन में 4 ग्रहों की उल्टी चाल से 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है. यह संयोग 72 साल बाद बन रहा है, जिससे नौकरी, व्यापार और सम्मान में बड़ा बदलाव दिख सकता है.
ADVERTISEMENT


1/7
|
इस साल 11 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है. लेकिन इसे और भी खास बना रहा है एक दुर्लभ खगोलीय संयोग. वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस बार सावन में चार ग्रह वक्री अवस्था में होंगे, जो पिछले 72 वर्षों में नहीं हुआ. इस वजह से कुछ राशियों की किस्मत में बड़ी उलटफेर संभव है.


2/7
|
शनि और बुध भी होंगे वक्री
13 जुलाई को शनि ग्रह वक्री हो जाएगा, वहीं 17 जुलाई को बुध भी उल्टी चाल चलने लगेगा. पहले से ही राहु और केतु वक्री हैं. यानी सावन के दौरान कुल चार ग्रह वक्री रहेंगे. ये स्थिति कुछ लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन कुछ राशियों को इससे जबरदस्त लाभ होगा.
ADVERTISEMENT


3/7
|
72 साल बाद बन रहा है दुर्लभ योग
चार ग्रहों का एक साथ वक्री होना अत्यंत दुर्लभ घटना मानी जाती है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह संयोग करीब 72 साल बाद बन रहा है. ऐसी स्थिति में जहां कुछ लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, वहीं कुछ राशियों के लिए यह समय जीवन में नई दिशा और ऊंचाई देने वाला साबित हो सकता है.


4/7
|
कर्क राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी
कर्क राशि के जातकों के लिए ये ग्रह संयोग बेहद शुभ साबित हो सकता है. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन संतुलित रहेगा और अविवाहितों के विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. समाज और कार्यस्थल पर मान-सम्मान मिलेगा और आत्मविश्वास में इजाफा होगा. साथ ही आप इस समय धन संचय करने में भी सफल रहेंगे.
ADVERTISEMENT


5/7
|
वृषभ राशि को मिलेगा प्रोमोशन और इंक्रीमेंट
वृष राशि के जातकों को इस दौरान आय में बढ़ोतरी और नौकरी में तरक्की के संकेत मिल सकते हैं. नए रिश्ते बनेंगे और पुराने संबंधों में मजबूती आएगी. यदि आप व्यवसाय करते हैं तो भागीदारी से बड़ा लाभ हो सकता है. समाज में लोकप्रियता बढ़ेगी और मान-सम्मान प्राप्त होगा.


6/7
|
मीन राशि वालो की बदल सकती है किस्मत
मीन राशि के जातकों को कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और नए अवसरों के द्वार खुल सकते हैं. निवेश और व्यापार विस्तार के लिए समय अनुकूल रहेगा. बेरोजगारों को नौकरी मिलने के योग हैं और कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.
ADVERTISEMENT


7/7
|
कुल मिलाकर इन तीन राशियों के लिए सावन का महीना मानसिक और आर्थिक मजबूती देने वाला रहेगा. ग्रहों की चाल इनके आत्मबल, साहस और नेतृत्व क्षमता को नया आयाम दे सकती है. अगर आपने सही दिशा में मेहनत की तो इस समय का फल जीवनभर यादगार साबित हो सकता है.
सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और AI से जनरेट की गई हैं.
ADVERTISEMENT
