6 मई 2025 को सूर्य और वरुण ग्रह के बीच बन रहा अर्धकेंद्र राजयोग. इन तीन राशि वालों को मिलेगा धन, सफलता और मान-सम्मान का तगड़ा लाभ!

News Tak Desk

• 05:34 PM • 03 May 2025

Ardh Kendra Yog 2025: 6 मई 2025 को सूर्य-वरुण का अर्धकेंद्र राजयोग बन रहा है जो कि कई राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होने जा रहा है. यह योग सफलता, धन लाभ, विदेश से जुड़े मामलों में सुधार और कार्यस्थल पर पदोन्नति का योग प्रदान करेगा. चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.

follow google news
1

1/8

|

6 मई 2025 को सूर्य और वरुण ग्रह के बीच अर्धकेंद्र योग बनेगा, जो विशेष रूप से कुछ राशियों के लिए शुभ फलदायक साबित हो सकता है. इस समय सूर्य मेष राशि में उच्च स्थित है, और यह बलशाली योग अधिक प्रभावी हो जाएगा, जिससे शुभ राजयोग उत्पन्न हो रहे हैं.

2

2/8

|

सूर्य-वरुण का यह अर्धकेंद्र राजयोग शाम 6:41 बजे बनेगा, जब दोनों ग्रह एक-दूसरे से 45 डिग्री पर होंगे. वरुण ग्रह मीन राशि में स्थित है, जो धीरे-धीरे गति करता है. इस योग के प्रभाव से कुछ राशियां अपार सफलता और धन लाभ प्राप्त कर सकती हैं.

3

3/8

|

वृषभ राशि

सूर्य-वरुण का अर्धकेंद्र राजयोग वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. इस योग के प्रभाव से जीवन में हर क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी. विशेषकर कोर्ट कचहरी के मामलों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

4

4/8

|

इस समय विदेश में रह रहे वृषभ जातकों के लिए भी अच्छे संकेत हैं. विदेशी मामलों में अनुकूल परिणाम मिलेंगे, और जीवन में खुशियों का वास होगा. यह योग विदेश में व्यापार या काम कर रहे जातकों के लिए लाभकारी हो सकता है.

5

5/8

|

मिथुन राशि

सूर्य-वरुण का राजयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है.

6

6/8

|

कार्यस्थल में लाभ देखने को मिल सकता है, और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. इस समय माता-पिता का साथ मिलेगा, और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. इस अवधि में खुशखबरी मिलने की संभावना भी बन रही है.

7

7/8

|

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को सूर्य-वरुण के अर्धकेंद्र योग से हर क्षेत्र में उत्तम फल मिल सकते हैं. शासन से जुड़े मामलों में लाभ होगा, और लंबी परेशानियां समाप्त हो सकती हैं. समाज में मान-सम्मान में तेजी से वृद्धि हो सकती है.

8

8/8

|

कार्यक्षेत्र में काम की तारीफ और पदोन्नति का योग बन रहा है. वेतन वृद्धि के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. पारिवारिक दृष्टि से भी यह समय लाभकारी हो सकता है, और पिता से संबंधित खुशियां मिल सकती हैं.

 

इनपुट- शिवानी गुप्ता (इंटर्न)

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp