Jupiter Vakri 2025: गुरु की उल्टी चाल से चमक जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत, मिलेगी तरक्की और पैसा!
न्यूज तक
• 05:01 PM • 08 Jul 2025
Jupiter vakri 2025: 2025 के अंत में जब गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में वक्री होंगे तो ज्योतिष के अनुसार कई राशियों पर इसका असर शुभ रहेगा. खासकर 3 राशियों के लिए यह समय पद, पैसा और प्रतिष्ठा का योग लेकर आ सकता है.
ADVERTISEMENT


1/7
|
साल 2025 के आखिरी महीनों में गुरु ग्रह मिथुन राशि में वक्री होंगे. मिथुन पर बुध का आधिपत्य है, और गुरु की इस उल्टी चाल से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. यह समय जीवन में नया मोड़ और सौभाग्य लेकर आएगा.


2/7
|
गुरु ग्रह को धन, ज्ञान, विवाह, अध्यात्म और सौभाग्य का कारक माना जाता है. जब यह वक्री होते हैं, तो जीवन में रुक चुके कार्यों को गति मिलती है. खासकर जिन राशियों पर इसका शुभ असर पड़ता है, उनके लिए यह समय परिवर्तनकारी होता है.
ADVERTISEMENT


3/7
|
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए गुरु की वक्री चाल कर्म भाव में बन रही है. इससे करियर में जबरदस्त उन्नति के योग हैं. आप प्रॉपर्टी या वाहन खरीद सकते हैं. शिक्षा और व्यापार से जुड़े लोगों को खास सफलता मिलेगी. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.


4/7
|
तुला राशि
तुला राशि के लिए गुरु नवम भाव में वक्री होंगे, जिससे भाग्योदय, यात्रा और धनवृद्धि के योग बनेंगे. इस समय आपको सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी, साथ ही विदेश यात्रा या धार्मिक यात्राओं की योजना सफल हो सकती है. सम्मान में वृद्धि संभव है.
ADVERTISEMENT


5/7
|
वृष राशि
वृष राशि के लिए गुरु ग्रह धन भाव में वक्री होंगे. इससे अचानक धनलाभ और रुका हुआ पैसा वापस मिलने के योग हैं. इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं और कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.


6/7
|
इन तीनों राशियों के लिए गुरु की वक्री चाल न केवल आर्थिक लाभ देगी, बल्कि समाज में मान-सम्मान, आत्मविश्वास और स्थायित्व भी लेकर आएगी. जो लोग प्रमोशन या नई नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल बन सकता है.
ADVERTISEMENT


7/7
|
क्या करें और क्या न करें
इस दौरान महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर लें. गुरु से संबंधित दान, पूजा, और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने से लाभ होगा. आलस्य से बचें और आध्यात्मिकता को अपनाएं. ये साधारण उपाय भी आपकी किस्मत को खोल सकते हैं.
सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और AI से जनरेट की गई हैं.
ADVERTISEMENT
