Airtel Recharge Plan: 22 से 100 रुपए तक, जानिए एयरटेल के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की लिस्ट

न्यूज तक

• 05:44 PM • 22 Aug 2025

एयरटेल के 22 से 100 रुपये तक के टॉपअप रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को 1 दिन से लेकर 30 दिनों तक की वैधता के साथ 1GB से 5GB डेटा और कुछ प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा या एंटरटेनमेंट सब्सक्रिप्शन मिलता है.

follow google news
1.

1/5

|

अगर आप भी एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं और अक्सर आपका डेटा खत्म हो जाता है तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको एयरटेल के टॉप रिचार्ज (Airtel top up recharge) की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिसके बारे में रिचार्ज करने से पहले जान लेना बेहद जरूरी है. खास बात ये है कि इसके लिए आपको 100 रुपए से ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेंगा, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में. 
 

2.

2/5

|

22 Airtel Recharge- अगर आपका रिचार्ज की डेली लिमिट खत्म हो गई है तो. एक दिन से लिए आप 22 रुपए का रिचार्ज कर सकते हैं. यहां पर एक दिन की वैधता के साथ 1GB डेटा मिलता है. ध्यान रहे कि इस पैक में कॉलिंग की सुविधा नहीं है. 

26 Airtel Recharge- अगर आप 26 रुपए रिचार्ज करते हैं तो आपको एक दिन के लिए 1.5GB डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है. लेकिन ध्यान रहे इसकी वैलिडिटी एक दिन की ही होती है. 
 

3.

3/5

|

33 Airtel Recharge- अगर आप डेढ़ जीबी से ज्यादा डेटा चाहते हैं तो आप 33 रुपए वाला टॉपअप रिचार्ज चुन सकते हैं. इस प्लान में आपको 1 दिन की वैधता में 2GB डेटा मिलता है.

49 Airtel Recharge- वहीं 49 वीले रिचार्ज में यूजर को एक दिन की वैधता के साथ जितना चाहे उतना यानी अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है.
 

4.

4/5

|

77 Airtel Recharge- अगर आप किसी इमरजेंसी में हैं और आपको एक दिन के लिए फोन में रिचार्ज के साथ एक्स्ट्रा डेटा चाहिए तो आप 77 रुपए वाला प्लान चुन सकते हैं. इस प्लान में यूजर को सात दिनों की वैधता के साथ कुल 5GB डेटा मिलेगा.

99 Airtel Recharge- एयरटेल यूजर्स के लिए 99 रुपए का टॉपअप रिचार्ज भी ऑफर करता है. जहां पर आपको 28 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 1GB डेटा मिलता है. इस प्लान को भी खूब पसंद किया जाता है.
 

5.

5/5

|

100 Airtel Recharge- ये प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है, जो डेटा के साथ एंटरटेनमेंट का मजा चाहते हैं वो इसे चुन सकते हैं. यहां पर आपको 30 दिनों की वैधता के साथ 5GB डेटा और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp