Airtel-Jio ने फिर दिया झटका, बंद हो गया 1GB/दिन वाला प्लान, जानें कीमतों में कितनी हुई बढ़ोतरी
न्यूज तक
22 Aug 2025 (अपडेटेड: Aug 22 2025 1:40 PM)
Jio और Airtel ने 1GB/दिन वाले प्लान बंद कर 1.5GB/दिन वाले महंगे प्लान लॉन्च कर दिए हैं, जिससे यूजर्स का खर्च बढ़ गया है. यह बदलाव कंपनियों की प्रति यूजर औसत आय बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है.
ADVERTISEMENT


1/5
|
अगर आप भी जियो और एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं. या इसी सिम से इंटरनेट यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल अब रिलायंस जियो ने अपना 249 रुपये वाला 1GB/दिन डेटा प्लान बंद कर दिया है.


2/5
|
सिर्फ जियो ही नहीं एयरटेल ने भी लगभग इस कीमत वाला अपना प्लान हटा लिया है. यह बदलाव लाखों प्रीपेड यूजर्स पर असर डाल सकता है. यानी अब आपको 1GB/दिन डेटा प्लान की जगह कम से कम 1.5GB/दिन वाले प्लान से शुरुआत करनी होगी.
ADVERTISEMENT


3/5
|
रिपोर्ट की अनुसार जियो का पुराना प्लान 249 रुपये (1GB/दिन) का था. लेकिन अब यही बेस प्लान 299 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. इसमें यूजर को प्रति1.5GB इंटरनेट मिलेगा. यानी पहले से अब ये प्लान 17% महंगा हो गया है.


4/5
|
वहीं एयरटेल का नया 1.5GB/दिन वाला प्लान 319 रुपये हो गया है. हालांकि Vi (वोडाफोन आइडिया) अभी भी 299 रुपये में 1GB/दिन वाला प्लान दे रहा है. हालांकि, रिपोर्टस की मानें तो Vi भी जल्द ही जियो और एयरटेल की तरह ही 1 जीवी प्रति दिन देने वाले डाटा का प्लान बंद करने वाला है.
ADVERTISEMENT


5/5
|
क्यों महंगा हो रहा है मोबाइल डेटा?
टेलीकॉम इंडस्ट्री के जानकारों और ब्रोकरेज फर्म्स के अनुसार कदम ARPU (Average Revenue Per User) की तरफ से प्रति यूजर औसत आय बढ़ाने के लिए उठाया गया है. टेलीकॉम कंपनियां चाहती हैं कि हर यूजर महंगे प्लान चुने.
ADVERTISEMENT
