MP Weather Update: नवंबर में भी भीग रहा प्रदेश, इन जिलों में आज हो सकती है 4 इंच से ज्यादा बारिश

रवीशपाल सिंह

• 11:34 AM • 01 Nov 2025

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज भी होगी बारिश. मौसम विभाग ने महाकौशल व निमाड़ के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

follow google news
1.

1/5

|

नवंबर की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में महाकौशल और निमाड़ के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इनमें अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुरना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और शहडोल शामिल हैं. इन इलाकों में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा सकती है.

2.

2/5

|

शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. नर्मदापुरम, निवाड़ी, रायसेन, टीकमगढ़, मुरैना, गुना, नौगांव, दतिया और उज्जैन में बारिश हुई. राजधानी भोपाल में भी दिनभर बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही. कई जगहों पर लगातार बारिश से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचने की खबरें भी आ रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला कुछ और दिनों तक जारी रहेगा.

3.

3/5

|

दरअसल, मध्य प्रदेश के ऊपर इस समय तीन मौसमीय सिस्टम एक साथ सक्रिय हैं ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और तूफान ‘मौथा’ से जुड़ा असर. इन्हीं कारणों से प्रदेश में आंधी, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर बना हुआ है.

4.

4/5

|

बारिश और बादलों की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. कई शहरों में दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस बार नवंबर से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
 

5.

5/5

|

फिलहाल मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को बारिश और ठंडी हवाओं से राहत नहीं मिलेगी. इसलिए किसान और आम लोग सावधानी बरतें और मौसम विभाग के अपडेट पर नजर बनाए रखें.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp