Benefits of Haldi:शिवांगी, बखरिया गाँव की होनहार लड़की, बार-बार सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में असफल हो रही थी. रिश्ते भी बनते-बनते टूट जाते. एक दिन थकी-हारी रसोई में बैठी थी, तभी नानी ने उसे हल्दी से भरी एक पीतल की डिबिया थमाई और कहा, "ये हल्दी सिर्फ मसाला नहीं, जीवन बदलने वाली शक्ति है."
ADVERTISEMENT
उसी शाम गाँव के मंदिर में शैलेंद्र पांडे के ‘महाभाग्य’ कार्यक्रम में हल्दी के ज्योतिषीय उपाय बताए गए. शिवांगी ने नहाने के पानी में हल्दी मिलाना शुरू किया, हर गुरुवार पीले वस्त्र पहन सूर्य को हल्दी मिश्रित जल चढ़ाया.
कुछ ही हफ्तों में पहले कोचिंग जॉब मिली, फिर सरकारी नौकरी का ऑफर आया. साथ ही एक अच्छे जीवनसाथी से मुलाक़ात भी. अब वो हल्दी की उस डिबिया को अपने मंदिर में रखती है-भाग्य बदलने की पहली निशानी के रूप में.
ज्योतिर्विद पंडित शैलेंद्र पांडेय कहते हैं कि ज्योतिष, धर्म और सामान्य जीवन में हल्दी का विशेष महत्व होता है, जिसके उपयोग से शुभता, समृद्धि और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं हल्दी के इन चमत्कारी गुणों के बारे में.
हल्दी का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व
हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना जाता है. शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों में हल्दी का उपयोग नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मकता लाने के लिए किया जाता है. ज्योतिष में हल्दी का संबंध विभिन्न ग्रहों से है:
- पीली हल्दी: बृहस्पति ग्रह को मजबूत करती है, जो कुंडली में बृहस्पति से संबंधित समस्याओं को दूर करने में सहायक है.
- नारंगी हल्दी: मंगल ग्रह से संबंधित है.
- काली हल्दी: शनि ग्रह से जुड़ी है.
ये भी पढ़िए: अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है, तो अपनाएं ये आसान उपाय और देखें कमाल!
जीवन में हल्दी के चमत्कारी लाभ
स्वास्थ्य और समृद्धि: संतुलित मात्रा में हल्दी का उपयोग भोजन में करने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है. हल्दी विषरोधक गुणों से युक्त है, जो नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है.
विवाह और वैवाहिक जीवन: सूर्य को हल्दी मिलाकर जल चढ़ाने से विवाह में देरी या वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर होती हैं. नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
नजर दोष और नकारात्मक ऊर्जा: हल्दी लगाकर स्नान करने से नजर दोष और नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा होती है. यह त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में भी मदद करता है.
वाणी और बुद्धि: रोज सुबह हल्दी का तिलक लगाने से वाणी में शक्ति और जीवन में पवित्रता आती है. हल्दी की माला से मंत्र जप करने से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है.
नौकरी और आकर्षण: हल्दी, चंदन और पानी से बना पेस्ट तिलक के रूप में लगाने से आकर्षण बढ़ता है और नौकरी-रोजगार में सफलता मिलती है.
विशेष उपाय
बृहस्पति को मजबूत करने के लिए: गाठ वाली पीली हल्दी को पीले धागे में बांधकर गले या दाहिनी बाजू में पहनें. इसे हर छह महीने में बदलें.
शीघ्र विवाह के लिए: नहाने के पानी में हल्दी मिलाएं और सूर्य को हल्दी युक्त जल चढ़ाएं. लोटे के किनारे की हल्दी को माथे और कंठ पर लगाएं.
नकारात्मक ऊर्जा से बचाव: मांगलिक कार्यों से पहले हल्दी लगाकर स्नान करें, इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म होता है.
ये भी पढ़िए: Astro: सिर्फ एक जायफल से बदल सकती है आपकी किस्मत! जानिए ज्योतिषाचार्य कमल नंदलाल से इससे जुड़ा राज
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.
ADVERTISEMENT