साल 2025 खत्म होने के साथ ही नया साल 2026 शुरु हो जाएगा. लोग इस नए साल को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे और तरह-तरह की तैयारियां कर रहें है. किसी का कॉलेज खत्म हो रहा तो कोई नौकरी छोड़ अपना काम करने की प्लानिंग कर रहा है. लेकिन इन्हीं बीच सबके मन में एक सवाल घूम रहा है कि मेरे लिए साल 2026 कैसा रहेगा? मुझे इसलिए क्या-कुछ करना चाहिए और क्या नहीं, क्या यह सही समय है कुछ नया शुरू करने का वगैरह-वगैरह.
ADVERTISEMENT
इन्हीं सवालों का जवाब दिया जाने-माने ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा, जो न्यूज तक के खास शो मंच पर बतौर मेहमान बुलाए गए थे. इस दौरान पवन सिन्हा ने हर एक राशि के बारे में बताया, लेकिन यहां आज हम बात करेंगे जल तत्व की तीसरी राशि मीन की. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि मीन राशि वालों के लिए यह साल भले ही अच्छा है लेकिन उन्हें मार्च तक संभलकर रहने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने जीवन में आने वाली परेशानियों में निकलने का रास्ता भी बताया.
मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2026?
ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने कहा कि मीन राशि वालों के लिए इस साल मार्च तक कुछ परेशानियां और अप्रैल महीने से उनका समय अच्छा होना शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा सितंबर महीने तक वह अपनी रफ्तार से उन्नति करेंगे. हालांकि इस दौरान उन्हें रिस्क लेना पड़ेगा और उन्हें रिस्क लेना भी चाहिए, लेकिन सोचा-समझा कैलकुलेटेड रिस्क. उनके मुताबिक अगर मीन राशि के लोग अप्रैल से सितंबर तक सोच-समझकर अच्छा कार्य करते हैं तो इसका फायदा स्पष्ट मिलेगा.
धैर्य के साथ करें काम
ज्योतिषविद ने साफ कहा है कि मीन राशि के लोगों को अभी धैर्य से काम लेने की जरूरत है, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय इन्हें परेशान कर सकती है. किसी भी काम को करने के लिए अपने बड़े जैसे गुरु, सीनियर्स, परिजन से सलाह लें तो उनके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. नौकरी और व्यपार में सकारात्मक परिवर्तन होते हुए दिखाई दे रहा है. साथ ही धन प्राप्ति के भी योग बन रहे है. कुल मिलाकर अच्छा समय है लेकिन कभी भी धैर्य नहीं खोए, वरना परेशानी हो सकती है क्योंकि जो परेशानियां लग रही हैं वे धर्यहीनता की वजह से ही है.
समस्याओं से कैसे निकले?
पवन सिन्हा ने परेशानियों के साथ-साथ उनसे निकलने का रास्ता भी बताया है. उन्होंने कहा कि, सितंबर से दिसंबर के बीच या अभी से लेकर मार्च तक जो परेशानी है उसके लिए पीला धागा बांध लें. साथ ही गौ माता की सेवा कर दें, चाहे दवाइयों से, चाहे रोटी खिलाकर, चाहे अनाज से कर सकते हैं (अपनी क्षमता के अनुसार).
कैसे होते है मीन राशि के जातक?
अगर बात करें मीन राशि के जातकों की तो इसे लेकर एस्ट्रो तक ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय बताते है कि, मीन जल तत्व की तीसरी राशि है और इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. उन्होंने आगे कहा कि, इस राशि के पास ज्ञान, ग्लैमर, कला और शिक्षा का गुण होता है. मीन राशि के लोग बहुत ज्यादा विद्वान, बहुत ज्यादा धार्मिक और बहुत ज्यादा आर्टिस्टिक नेचर के होते हैं. इस राशि के लोग बड़े अच्छे हीलर होते हैं यानी दूसरे को ठीक करने के लिए प्रार्थना करें, दूसरों के लिए हीलिंग करें तो उससे फायदा जल्दी होता है.
मीन राशि के जातकों की परेशानी
शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि खूबियों के साथ-साथ इनके साथ कई परेशानियां भी होती है. उन्होंने कहा कि, मीन राशि के लोग अक्सर युवावस्था (Young Age) में भटक जाते हैं लेकिन बाद में सही दिशा पाकर के बहुत तरक्की करते हैं. इसलिए मीन वालों को अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए, अपने धार्मिक रास्ते पर चलते रहना चाहिए और जीवन में गंभीर रहे हर छोटी-छोटी बात को लेकर के तूल नहीं देना चाहिए.
मीन राशि के लिए सुझाव
शैलेंद्र पांडेय ने यह भी कहा कि, इनकी सबसे बड़ी समस्या है हर चीज को परफेक्ट करना और हर चीज परफेक्ट नहीं हो पाती इस वजह से बहुत बार यह फ्रस्ट्रेशन के शिकार हो जाते हैं. मीन राशि वालों को सलाह लेकर के एक मोती या एक पन्ना जरूर पहनना चाहिए, उससे इनको लाभ होगा और भगवान शिव की यह जितनी उपासना करें उतना ही बढ़िया होगा.
यह खबरें भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

