साल 2026 को लेकर हर एक इंसान के मन में नई ऊर्जा जाग उठी है. हर कोई नए साल में कुछ ना कुछ बेहतर करना चाहता है चाहे वह परिवार के लिए हो या खुद के लिए और लोग इसके प्लानिंग भी कर रहें है. नया साल हमेशा नई उम्मीदें और ढेर सारे सवाल लेकर आता है. इन्हीं में कुछ सवाल खुद से जुड़े होते है जैसे की क्या 2025 की तरह ही 2026 भी जाएगा या फिर नए साल में मेरे लिए कुछ खास है? मैं जो प्लानिंग कर रहा हूं वह कितना काम आएगी आदि.
ADVERTISEMENT
ऐसी ही सवालों का जवाब ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने न्यूज तक के खास शो मंच से दिया है. पवन सिन्हा ने नए साल 2026 में क्या-कैसा रहेगा के साथ-साथ सभी 12 राशियों की स्थिति भी बताई है. यहां हम बात करने जा रहे है पृथ्वी तत्व के प्रधान लग्न कन्या की. ज्योतिषाचार्य ने कहा है कि कन्या राशि वालों लोगों के लिए यह साल भी 2025 की तरह ही टफ यानी मुश्किलों से भरा हुआ रह सकता है, लेकिन घबराने की जगह मेहनत करने पर उसका फल जरूर मिलेगा. साथ ही उन्होंने कई परेशानियां और उपाय भी बताया है.
कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2026?
ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने कहा कि, कन्या राशि के लिए साल टफ है. कन्या राशि वाले को बहुत सारे आइडियाज आएंगे, वे प्लान भी करेंगे लेकिन वह आइडिया काम नहीं करें यह हो सकचतै है. साथ ही 2025 की तरह ही बहुत सारे योग भी बनेंगे लेकिन अंतिम समय में वह काम ही नहीं करेंगे, जिसकी वजह से उन्हें निराशा(Frustration) का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है और अपना काम जारी रखना क्योंकि योग के मुताबिक उन्हें उनके कर्मों का फल जरूर मिलेगा.
परेशानियों से खुद को कैसे रखें सुरक्षित?
पवन सिन्हा ने समस्या के साथ समाधान भी बताए है. उन्होंने बुधवार के दिन पके हुए भोजन को दान करने की सलाह दी है, जिससे उनकी परेशानियां कम हो सके और वे उन्नति कर सकें. आगे उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारे लोग अकेले रहते हैं, लेट नाइट आते हैं या अर्ली मॉर्निंग जाते हैं तो पका हुआ भोजन खरीदकर भी दान कर सकते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा है कि नौकरी या बिजनेस में कोई कुछ बदलाव करने से पहले गायत्री मंत्र का जाप करें. वहीं हेल्थ के मामले में उन्हें तांबा बचा सकता है. ज्योतिषविद ने कहा कि रात को तांबे के बर्तन में पानी रख दें और सुबह पी सकते हैं और यह उपाय आपको हील एंडी हेल्दी रहेंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, आंख बंद करके 11,21,51 या 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें, जिससे आपके लाइफ में कन्फ्यूजन दूर होने लगेगा.
कन्या राशि के जातकों का स्वाभाव
कन्या राशि के जातकों के स्वाभाव की बात करें तो एस्ट्रो तक पर आचार्य शैलेंद्र पांडेय कहते है कि कन्या लग्न के स्वामी बुध है और यह पृथ्वी तत्व प्रधान लग्न है. कन्या लग्न के लिए सूर्य चंद्रमा मंगल शत्रु होते हैं, वहीं बुद्ध शनि और शुक्र इस लग्न के परम मित्र होते हैं हालांकि शनि की स्थिति थोड़ी संदिग्ध होती है लेकिन मोटे तौर पर बुध शनि और शुक्र मित्र होते हैं.
कन्या लग्न की विशेषताओं की बात करें तो यह हमेशा गुड लुकिंग यानी सुंदर होते है. इनकी शारीरिक बनावट काफी अच्छी होती है और काफी सुंदर तरीके से खुद को मेंटेन भी रखते है. इनके लिए सफाई एक बड़ा मामला होता है. कन्या लग्न वाले अपने घर को, अपने लोगों को साफ सुथरा रखने में विशेष ध्यान देते हैं और सफाई में हमेशा लगे रहते हैं.
शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि, सामान्यतः कन्या लग्न के लोग बुद्धिमान होते हैं और ये राजनीतिज्ञ(Politician) और मैनेजर होते हैं क्योंकि बहुत अच्छे तरीके से मैनेजमेंट जानते हैं. साथ ही कठिन से कठिन स्थितियों को मैनेज कर लेते हैं. कन्या लग्न वालों को कला से संगीत से और चकाचौंध से पंप एंड शो से काफी प्रेम होता है ज्यादातर ये ग्लैमर में रहते भी हैं और ग्लैमर में रहना चाहते भी हैं.
यह खबरें भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

