बिहार में विधानसभा चुनाव की गहमा-गहमी तेज हो गई है. एक तरफ इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे से लेकर सीएम फेस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, वहीं दूसरी तरफ NDA के सीएम फेस को लेकर खूब हलचल है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने साफ किया है कि उनकी अमित शाह से इसपर बातचीत हो गई है.बकौल निशांत कुमार- अमित अंकल ने कहा है कि पिता जी (नीतीश कुमार) के नेतृत्व में चुनाव होगा और वही सीएम होंगे.
ADVERTISEMENT
किस पार्टी में कौन है सीएम फेस? किस गठबंधन में सीएम फेस पर फंसेगा पेंच? कौन होगा बिहार का अगला सीएम? इन सवालों के बीच C वोटर ने जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की. सी वोटर ने बिहार की जनता के बीच जाकर पता किया कि उनकी पसंद क्या है? वे किसे सीएम के रूप में देखना चाहते हैं? जो नतीजे आए हैं वे चौंकाने वाले हैं.
सबसे पसंदीदा सीएम तेजस्वी
फरवरी में कराए गए सी वोटर सर्वे के नतीजों में सामने आया कि बिहार में सबसे ज्यादा 40.6 फीसदी लोग तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. दूसरे नंबर पर वर्तमान सीएम नीतीश कुमार हैं. इन्हें 18.4 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. तीसरे नंबर पर प्रशांत किशोर हैं जिन्हें 14.9 फीसदी लोग सीएम बनते देखना चाहते हैं. बीजेपी के सम्राट चौधरी चौथे पायदान पर हैं. इन्हें 8.2 फीसदी लोग मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान को महज 3.7 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
बिहार अगले सीएम फेस | फरवरी ट्रैकर |
नीतीश कुमार (JDU) | 18.4 |
चिराग पासवान (LJP) | 3.7 |
तेजस्वी यादव (RJD) | 40.6 |
सम्राट चौधरी (BJP) | 8.2 |
उपेंद्र कुशवाहा (RLM) | 0.5 |
शाहनवाज हुस्सैन (BJP) | 1.3 |
शकील अहमद (कांग्रेस) | 0.1 |
नंद किशोर यादव (BJP) | 0.8 |
प्रशांत किशोर (JSP) | 14.9 |
अन्य | 11.5 |
2020 के नतीजे
बिहार में पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2020 में हुआ था. 3 चरणों में से पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर 94 विधानसभा सीटों और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 विधानसभा सीटों में वोटिंग हुई थी. 10 नवंबर 2020 रिजल्ट घोषित हुआ था.
प्रदेश की 243 सीटों में राष्ट्रीय जनता दल (JDU) को 75 सीटें, भाजपा को 74 सीटें, जनता दल यूनाइटेड (JDU) को 43 सीटें, कांग्रेस 19 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को 1 सीट और अन्य संगठनों को 31 सीटों पर जीत मिली. बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों के बहुमत की ज़रूरत है और एनडीए ने 125 सीटें जीतकर यह अहम आंकड़ा पार कर लिया था. एनडीए को कांटे की टक्कर देने वाला महागठबंधन बहुमत के आंकड़े से थोड़ा पीछा रह गया. महागठबंधन को 110 सीटें हासिल हुई थी.
Bihar assembly election 2025: C वोटर सर्वे में प्रशांत किशोर का बढ़ा ग्राफ, तेजस्वी को झटका
यह भी पढ़ें:
Saharsa Vidhan Sabha Seat: BJP-RJD में इस बार होगा महामुकाबला, पिछले आंकड़ें हैं चौंकाने वाले
ADVERTISEMENT