Bihar Elections 2025: बिहार में चुनावी साल पूरी तरह गहमागहमी से भरा हुआ है. इसी कड़ी में कई तरह के ऑडियो-वीडियो भी सामने आ रहे है. बीते दिनों राजद कार्यकर्ताओं का लालू यादव से टिकट मांगना, कथित तौर पर पप्पू यादव का NHAI अधिकारी को धमकाने का ऑडियो, इसी तरह के तमाम मामले सामने आ रहे है. अब भाजपा और कांग्रेस के बीच तनातनी का एक वीडियो सामना आया है जहां एक बहस ने विवाद का रूप ले लिया और दोनों पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए और बात धक्का-मुक्की तक जा पहुंची. आइए विस्तार से जानते है इस पूरी कहानी को.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल औरंगाबाद में एक दैनिक अखबार के चुनावी चौपाल कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, कांग्रेस के सदर विधायक आनंद शंकर सहित तमाम लोग पहुंचे थे. इस चुनावी कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह जनता के एक सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी विधायक आनंद शंकर बीच में बोलने लगे. इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहसबाजी शुरू हो गई जिससे की पूरा माहौल गरमाया और बात धक्कामुक्की तक जा पहुंची.
सरकार द्वारा किए गए कामों पर हुई बहस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनता के एक सवाल का जवाब देते हुए सुशील कुमार सिंह ने कहा कि, 'पिछली कांग्रेस की सरकार ने कुछ काम नहीं किया. हम उनकी पाप का गठरी ढो रहे है. जो भी काम हो रहा है वो हमारी सरकारी में हो रहा है'. तभी कांग्रेस सदर विधायक ने कहा कि, 'ऐसी बात मत कीजिए, आपके पिता जी दो बार कांग्रेस से विधायक रहे है, इसका मतलब उन्होंने भी कोई काम नहीं किया.
इस पर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने और उनके पिता जी द्वारा किए कामों को गिनवाने लगे. तभी विधायक आनंद शंकर ने कहा कि, 'मेरे द्वारा किए गए कामों को भी देखिए, कुछ क्रेडिट हमें भी लेने दीजिए'. इसी बात पर पूर्व सांसद भड़क गए और कहने लगे की बाप-दादा पर मत आइए...बवाल हो जाएगा. फिर इसके बाद ही बवाल मच गया.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव: जमुई के सिकंदरा और चकाई सीटों पर चिराग पासवान ने किया दावा, जानें क्या है इसका पूरा समीकरण
सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मामला
वायरल हो रहे वीडियो में यह देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों नेता आपस में लड़ रहे है और कितनी जोर से बहस बाजी हो रही है. हालांकि मामले ज्यादा ना बढ़े इसलिए वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने मामले को किसी तरह से शांत करवा दिया.
पहले भी हो चुकी है भिड़त
गौरतलब है कि पूर्व में भी एक बार इन दोनों की सार्वजनिक मंच पर भिड़ंत हो चुकी है और इस बार हुई दूसरी भिड़ंत ने औरंगाबाद के राजनीतिक हलकों में सियासी भूचाल ला दिया है. कुछ माह पूर्व सत्यचंडी महोत्सव के दौरान भी पूर्व सांसद और विधायक मंच पर ही आपस में भिड़ गए थे.
विधायक के पैतृक गांव रायपुरा में ही सत्यचंडी महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस दौरान विधायक मेजबान की भूमिका में थे और मंच का संचालन कर रहे थे. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां विधायक ने उन पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए माइक छीन लिया था व बैठने को कहा था.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: लालू यादव के पास चुनावी टिकट के लिए पहुंचा शख्स, मांगने का अंदाज हो गया वायरल
ADVERTISEMENT