बिहार के मुख्यमंत्री बनने की रेस में तेजस्वी या प्रशांत किशोर में से कौन आगे? नए सर्वे का आंकड़ा चौंका देगा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले ताजा सर्वे सामने आया है जिसमें तेजस्वी यादव सबसे आगे हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है. वहीं, प्रशांत किशोर का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और वे दूसरे स्थान पर हैं.

बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन? सी-वोटर सर्वे में तेजस्वी या प्रशांत किशोर
बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन?

न्यूज तक

• 12:55 PM • 15 Jul 2025

follow google news

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन हर एक राजनीतिक दल ने अपने स्तर पर इस चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच सबसे बड़ा सवाल यही हैं कि बिहार का अगला सीएम जनता किसे देखना चाहती है?

Read more!

फिलहाल आए सबसे ताजा सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई. सी-वोटर के जारी किए आंकड़ों के मुताबिक तेजस्वी यादव टॉप पर बने हुए हैं लेकिन प्रशांत किशोर का ग्राफ भी तेजी से उठ रहा है. आइए विस्तार से समझते है इस सर्वे के नतीजों को और साथ ही जानते है क्या है इस बढ़ते-गिरते ग्राफ के मायने?

तेजस्वी टॉप पर लेकिन ग्राफ नीचे गिरा

सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री की रेस में पहले स्थान पर कायम हैं. हालांकि, उनकी लोकप्रियता में कमी देखी गई है. फरवरी 2025 में 41% लोग उन्हें सीएम के तौर पर पसंद करते थे, जो जून में घटकर 37% और जुलाई में 34% हो गया. फिर भी, तेजस्वी का मजबूत सामाजिक गठजोड़, खासकर मुस्लिम-यादव वोटरों का समर्थन, उन्हें इस रेस में आगे रख रहा है.

प्रशांत किशोर का लगातार बढ़ रहा ग्राफ

चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने इस सर्वे में जोरदार छलांग लगाई है. फरवरी में उनकी लोकप्रियता 15% थी, जो जून में 16% और जुलाई में बढ़कर 19% हो गई. दूसरे स्थान पर पहुंचकर प्रशांत ने साबित कर दिया कि वे बिहार की सियासत में एक नया और मजबूत फैक्टर बन रहे हैं. सवाल यह है कि क्या उनका यह मोमेंटम वोटों में तब्दील हो पाएगा?

ये भी पढ़ें: NDA या महागठबंधन...बिहार में प्रशांत किशोर की पार्टी किसको पहुंचाएगी नुकसान? C Voter सर्वे में खुलासा!

नीतीश कुमार का घटा ग्राफ

मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता लगभग स्थिर बनी हुई है. फरवरी और जून में 18% लोग उन्हें सीएम के तौर पर पसंद करते थे, जो जुलाई में थोड़ा घटकर 17% हो गया. नीतीश की स्थिरता उनके अनुभव और एनडीए समर्थकों के भरोसे को दर्शाती है, लेकिन वे इस रेस में तीसरे स्थान पर हैं.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

सी वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख के मुताबिक, एनडीए समर्थक नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी या चिराग पासवान में से किसी का भी नाम लें, उनका वोट ज्यादातर एनडीए को ही जाता है. वहीं, तेजस्वी के समर्थक पूरी तरह आरजेडी को वोट देने की बात कहते हैं. प्रशांत किशोर का उभरता प्रभाव एक 'दोहरी तलवार' की तरह है, जो दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचा सकता है. उनके अगले कुछ हफ्तों का प्रदर्शन और टिकट वितरण इस रेस को और रोचक बना सकता है.

लोकप्रियता वोट में बदलेगी?

यह सर्वे दिखाता है कि तेजस्वी यादव अभी भी मजबूत स्थिति में हैं, लेकिन प्रशांत किशोर का उभरना और सम्राट चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता बिहार की सियासत को नया रंग दे रही है. नीतीश कुमार की स्थिरता और चिराग पासवान का उतार-चढ़ाव भी चर्चा का विषय है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है- क्या यह लोकप्रियता वोटों में तब्दील हो पाएगी? और इसका परिणाम भी दिलचस्प ही होगा.

यह खबर भी पढ़ें: C Voter Survey: सीएम नीतीश कुमार से कितनी संतुष्ट है बिहार की जनता, सी वोटर सर्वे में खुलासा

    follow google newsfollow whatsapp