Bihar Election 2025: अमित शाह और नीतीश कुमार की बैठक में क्या हुई बातचीत? संजय झा ने बता दी पूरी बात

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले अमित शाह और नीतीश कुमार की अहम बैठक ने सियासी हलचल तेज कर दी है. एनडीए में अंदरूनी मतभेद हैं और चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाने वाली बात पर संजय झा ने लगाया विराम. बताया क्या हुई दोनों नेताओं के बीच बातचीत.

अमित शाह ने नीतीश कुमार से की मुलाकात
अमित शाह ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

न्यूज तक डेस्क

• 01:34 PM • 17 Oct 2025

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में तीन दिवसीय दौरे पर है. इसी दौरान उन्होंने आज यानी शुक्रवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. इसी बीच एक खबर उड़ने लगी की एनडीए में सीट बंटवारे के बाद भी सब-कुछ ठीक नहीं है और अगर एनडीए चुनाव जीत जाती है तो इस बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. इसकी वजह भी अमित शाह का एक बयान बताया जा रहा जो उन्होंने 'पंचायत आजतक-बिहार' कार्यक्रम में दिया था.

Read more!

लेकिन जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इस बातों पर विराग लगाते हुए कहा कि ऐसी कोई बात हुई ही नहीं है. साथ ही संजय झा ने अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच क्या बातचीत हुई ये भी बताया. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.

अमित शाह ने ऐसा क्या कहा था?

'पंचायत आजतक-बिहार' कार्यक्रम में जब बीते कल यानी गुरुवार को अमित शाह ने पूछा गया कि अगर चुनाव में एनडीए की जीत होती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'एनडीए में कई पार्टियां है. चुनाव जीतने के बाद विधायक दल तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. अभी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे है.'

अमित शाह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पर बीजेपी और बिहार की जनता दोनों को पूरा भरोसा है. इस बयान के बाद सियासी गलियारों में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है.

अमित शाह और नीतीश कुमार की बैठक में क्या हुआ?

लेकिन इसी बीच संजय झा ने इस बातों पर विराम लगा दिया है. संजय झा ने मीडिया से बातचीत करते अमित शाह और नीतीश कुमार की बैठक में बारे में कहा कि, आज दोनों नेताओं में हुई बैठक में दोनों नेताओं ने चुनाव प्रचार पर विस्तृत चर्चा की क्योंकि दोनों नेता आज से हमारे अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. अब समय भी काफी कम बचा है ऐसे में जॉइंट कैंपेन भी होना है इसी पर चर्चा हुई है और आज शाम तक हम लोग सब क्लियर कर देंगे.

एनडीए में आंतरीक कलह पर संजय झा ने लगाया विराम

संजय झा से जब पूछा गया कि, क्या अब मान लिया जाए की एनडीए में सब कुछ ठीक है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि, किसी तरीके की गड़बड़ी थी ही नहीं. हमने तो ऐसी-ऐसी सीटों की बातें सुनी जिसकी कोई चर्चा भी नहीं हो रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष झूठी कहानियां गढ़ रहा है, लेकिन हम एकजुट है. उन्होंने यह भी कहा है कि, जैसे ही अभियान गति पकड़ेगा, हम सब एक साथ नजर आएंगे.

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

संजय झा ने एनडीए के भीतर घमासान के अफवाहों को खारिज करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, आज पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है और अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग ही नहीं हुआ है. एक जगह से दो-दो पार्टी के लोग खड़े हो गए है. इसका मतलब सीधा है कि उन्हें बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है.

विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने आगे कहा कि, रात में सिंबल बांटा जा रहा है और जो सिंबल लेकर जा रहा है उसे सुबह बुलाकर वापस ले लिया जाता है. इसलिए एनडीए से ज्यादा आप लोगों को महागठबंधन की चिंता करनी चाहिए.

सीएम फेस के बवाल पर भी दिया जवाब

संजय झा ने अमित शाह के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, गृहमंत्री जी जो बोले है उसको पूरे संदर्भ में देखिए. उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में NDA के नेता नीतीश कुमार ही और उन्हीं के फेस पर हमलोग इस बार भी चुनाव लड़ने जा रहें हैं.

यहां देखें संजय झा का बयान

बिहार चुनाव से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें:

15 सीट और डिप्टी सीएम पद की डिमांड की कहां फंस रहा पेच...मुकेश सहनी कैसे बढ़ा रहे महागठबंधन की टेंशन?

सीमांचल में RJD को तगड़ा झटका, दिग्गज नेता सरफराज आलम जन सुराज में शामिल

    follow google news