बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अपने चरम पर है. 6 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होगी और इसे लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच प्रचार प्रसार कर रहे हैं. पहले फेज के वोटिंग में 121 सीटों पर मतदान होंगे लेकिन उनमें 30 सीटों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. इन 30 सीटों में से एक सीट है मोकामा, जहां इस बार छोटे सरकार के नाम से मशहूर बाहुबली नेता अनंत सिंह और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में हैं.
ADVERTISEMENT
इसी कड़ी में हमारे संवाददाता अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा पहुंचे और उनसे खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह, तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. आइए जानते है इस बातचीत के कुछ खास पल.
सूरजभान सिंह का जमानत जब्त हो जाएगा- अनंत सिंह
बाहुबली नेता ने सूरजभान सिंह को लेकर कहा कि वो कोई नया नहीं है, 30 साल से चुनाव लड़ रहा है. आगे जब उनसे पूछा गया कि आप उन्हें चुनौती नहीं मानते है? इस पर अनंत सिंह ने कहा कि कोई चुनौती नहीं है. जनता मालिक है, जनता भगवान है और वो जिसको वोट देगा, वो ही जीतेगा और जनता हमारे साथ है. अनंत सिंह ने कहा है कि, सूरजभान सिंह का चुनाव में जमानत जब्त हो जाएगा.
कितने वोटों से जीतेंगे अनंत सिंह?
अनंत सिंह का दावा है कि वे इस बार का चुनाव जीतेंगे और यह चुनाव उनके 5 बार के चुनाव से भी काफी अहम चुनाव है. अनंत सिंह ने साफ तौर पर कहा कि, हम तो बोलते है कि 1 लाख वोट से जीतेंग, लेकिन जनता कहता है 2 लाख वोट से जीतेंगे. आगे उन्होंने कहा कि, मोदी जी और नीतीश जी ने बिहार में बहुत काम किया है और उनके काम का फायदा तो विधायक को मिलेगा ही.
कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
जब अनंत सिंह से कहा गया कि तेजस्वी यादव इस बार गठबंधन के साथ पूरा ताल ठोक रहे है, इसके जवाब में अनंत सिंह ने कहा कि, ठोकते रहें ताल, इस बार का चुनाव भी नीतीश कुमार ही जीतेंगे. आगे उन्होंने कहा कि लालू जी कह रहे है कि सरकार बनेगा तो हर घर में नौकरी देंगे, लेकिन वे वहीं लोग है जो अपना नौकर का जमीन भी ले लिए है.
यहां देखें अनंत सिंह का पूरा इंटरव्यू
यह खबर भी पढ़ें: "चुनाव के बाद मेरे विधायक..." NDA के सीएम फेस को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान
ADVERTISEMENT

