Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले BJP का बड़ा एक्शन, बागी तेवर दिखाने वाले इन 4 नेताओं को पार्टी से निकाला बाहर

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 4 नेताओं को बाहर कर दिया है. ये नेता गठबंधन उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव मैदान में थे. पार्टी ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता बताते हुए सभी को छह साल के लिए निष्कासित किया है.

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

शशि भूषण कुमार

27 Oct 2025 (अपडेटेड: 27 Oct 2025, 12:56 PM)

follow google news

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले BJP ने अपने पार्टी 4 नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है. आरोप है कि ये नेता पार्टी से बागी तेवर अपनाकर चुनाव लड़ रहे थे. ऐसे में अब BJP इसे पार्टी विरोधी गतिविधियां बताते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की है और इन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है. बता दें कि इससे पहले BJP के गठबंधन के साथी JDU ने भी रविवार और शनिवार को अपने कई बागी नेताओं पर कार्रवाई की थी. 

Read more!

इन चार नेताओं पर गिरी गाज

BJP ने जिन चार नेताओं को बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें कुछ बड़े नाम शामिल हैं. इनमें बहादुरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे वरुण सिंह और गोपालगंज सीट से उम्मीदवार अनूप कुमार श्रीवास्तव का नाम शामिल है. इसके साथ ही बीजेपी ने कहलगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे विधायक पवन यादव को भी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के फसले का उल्लंघन करने के आरोप में निष्कासित कर दिया है. बड़हरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सूर्य भान सिंह पर भी बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया है.

ये पढ़ें: तेजस्वी यादव के ‘हर घर सरकारी नौकरी’ वाले वादे पर क्या है जनता की राय, Vote Vibe के ताजा सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

इसलिए किए गए निष्कासन

इन सभी नेताओं पर आरोप है कि ये सभी एनडीए गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. पार्टी के नियमों के मुताबिक  पार्टी या गठबंधन के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ना गंभीर अनुशासनहीनता माना जाता है. इसी नियम का उल्लंघन करने के पर पार्टी को  इन चार नेताओं को निष्कासित कर सख्त एक्शन लिया है.

JDU ने भी लिया एक्शन

आपको बता दें कि इससे पहले BJP की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी अपनी पार्टी के 5 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बाहर का रास्ता दिखाया था. इनमें चार बार के विधायक गोपाल मंडल का नाम भी शामिल था. गोपाल मंडल ने टिकट कटने के बाद  निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. बता दें कि इससे पहले भीशनिवार को पार्टी ने 11 नेताओं को संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पर्टी से  निष्कासित कर दिया था.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले JDU की बड़ी कार्रवाई, चार बार के विधायक गोपाल मंडल सहित इन 5 नेताओं पार्टी से निकाला बाहर

    follow google news