बिहार चुनाव के लिए जेडीयू के बाद अब बीजेपी ने इस सीट से कर दिया अपना पहला उम्मीदवार घोषित

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 में बीजेपी ने मोतिहारी सीट से अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा की. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राधामोहन सिंह की मौजूदगी में प्रमोद कुमार को उम्मीदवार घोषित किया.

बीजेपी ने बिहार चुनाव 2025 के लिए मोतिहारी से प्रमोद कुमार को उम्मीदवार घोषित किया
बिहार में बीजेपी ने अपना पहला उम्मीदवार किया घोषित

न्यूज तक डेस्क

12 Sep 2025 (अपडेटेड: 12 Sep 2025, 06:39 PM)

follow google news

Bihar Elections 2025: बिहार में आगामी चुनाव में सीट शेयरिंग से पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान होना शुरू हो चुका है. बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू का पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया था. अब जेडीयू के तर्ज पर ही बीजेपी ने अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बिहार भाजपा के इस कदम को नीतीश कुमार के घोषणा पर एक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने NDA सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी सीट से प्रमोद कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

Read more!

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ ऐलान

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत मोतिहारी के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे  व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह सहित एनडीए के कई घटक दलों के नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसी दौरान मंगल पांडेय ने संबोधन दौरान कहा कि आप लोग एनडीए का सरकार बनाएं और मोतिहारी से प्रमोद कुमार को भारी बहुमत से जिताइए.

राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज

दरअसल, अभी तक सीटों को बंटवारा नहीं हुआ है लेकिन जेडीयू ने 2 उम्मीदवार और भाजपा ने आज 1 उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है कि क्या एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा? हालांकि भाजपा और जेडीयू के तमाम नेता अभी तक तो यहीं कह रहे है कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

राजपुर विधानसभा सीट से नीतीश ने किया था उम्मीदवार का ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते कुछ दिन पहले ही राजपुर विधानसभा सीट से संतोष कुमार निराला को उम्मीदवार घोषित किया था. बक्सर में NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नीतीश कुमार ने जनता और कार्यकर्ताओं से राजपुर विधानसभा सीट से संतोष कुमार निराला को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: PM की मां के नाम पर फिर गरमाई बिहार की राजनीति, कांग्रेस ने किया AI वीडियो पोस्ट

    follow google news