भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव समय पर होंगे. रविवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने घोषणा की कि विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, और इससे पहले ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
ADVERTISEMENT
वोटर लिस्ट शुद्ध, अब होगी आसान पहचान
चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में 'Special Intensive Revision (SIR)' की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है. इसके तहत मतदाता सूची को 'शुद्ध' (सही और अपडेटेड) किया गया है. आयोग ने इस काम को करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को धन्यवाद दिया. CEC ने बताया कि अब BLO की पहचान आसान बनाने के लिए आईडी कार्ड शुरू किए गए हैं, ताकि मतदाता उन्हें आसानी से पहचान सकें.
देशभर में लागू होंगी बिहार की नई पहल
चुनाव आयोग ने कहा कि इस चुनाव में जो नई पहल शुरू की गई है, वे जल्द ही पूरे देश में भी लागू होंगी. आयोग की पूरी टीम ने पिछले दो दिनों में राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों और प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पटना में विस्तृत बैठकें की हैं.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने बिहार में चुनावी सौगात पर कसा तंज, कहा- चुनाव खत्म होते ही सब कुछ भूल जाते हैं
बड़े बदलाव जो मतदाताओं के लिए आसान होंगे
चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं:
मोबाइल ले जाना अब आसान: अब आप मतदान केंद्र (पोलिंग बूथ) के बाहर अपना मोबाइल जमा करके वोट दे सकते हैं. पहले मोबाइल को घर पर छोड़कर आना पड़ता था.
वोटरों की संख्या कम: अब बिहार के साथ-साथ देश के किसी भी बूथ पर 1200 से ज़्यादा वोटर नहीं होंगे. इससे मतदान प्रक्रिया और भी सुचारू हो जाएगी.
हर बूथ पर वेबकास्टिंग: पारदर्शिता बढ़ाने के लिए 100% पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. यानी अब सभी बूथों की लाइव ऑनलाइन निगरानी होगी. पहले यह सुविधा केवल 50% से 60% बूथों पर होती थी.
कलरफुल बैलेट पेपर: EVM पर लगे बैलेट पेपर अब ब्लैक एंड व्हाइट नहीं रहेंगे. अब उम्मीदवारों की रंगीन फोटो (कलरफुल) होगी, साथ ही सीरियल नंबर का फ़ॉन्ट भी बदला जाएगा, ताकि मतदाताओं को अपने पसंदीदा उम्मीदवार को पहचानने में कोई दिक्कत न हो.
एजेंट को मिली नई जगह: अब बूथ से 100 मीटर की दूरी से हर प्रत्याशी अपने एजेंट को खड़ा कर सकेंगे.
पोस्टल बैलेट और डिजिटल जानकारी
CEC ने बताया कि अब पोस्टल बैलेट की गिनती EVM के आखिरी दो राउंड से पहले होगी. चुनाव खत्म होने के बाद, आयोग तुरंत कई तरह की जानकारी सार्वजनिक करेगा, जैसे-कितने लोगों ने वोट किया, कितनी महिलाओं ने वोट किया और कुल मतदान प्रतिशत क्या रहा.
इसके अलावा, चुनाव खत्म होने के कुछ ही दिनों में डिजिटल इंडेक्स कार्ड भी सभी को मिल जाएगा. आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कुल 17 बड़े फैसले लागू किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT