बिहार चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल काफी तेज हो गई. हर एक राजनीतिक दल अपने पूरे दम-खम से चुनावी मैदान में उतर चुकी है और प्रचार शुरू कर दिया है. इसी बीच चिराग पासवान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बिहार चुनाव में उनकी रणनीति से लेकर सीएम बनने के मुद्दे पर खुलकर बातचीत की. चिराग पासवान ने इस बातचीत के दौरान कहा वे भी सीएम बनना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार है. उन्होंने यह भी साफ किया वे जल्दबाजी में कुछ नहीं करेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
क्या चिराग बनेंगे मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर चिराग पासवान ने बड़ी सहजता से कहा कि उनकी इच्छा भी सीएम बनने की है, लेकिन फिलहाल एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार है. समय आने पर सब कुछ होगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी भी काम के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं. मैं स्थिरता पर भरोसा करता हूं. अगली बार मैं भी चुनाव लड़ूंगा और बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट मेरा विजन है.
सीट बंटवारे को लेकर बोले चिराग
बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में हुए सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन के भीतर किसी भी असंतोष को जाहिर करने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता हैं. लेकिन अगर मुझे इसी गठबंधन के साथ रहकर काम करना है तो मैं ऐसा क्यों ही करूं? आगे उन्होंने यह भी कहा कि कुछ सीटों को लेकर मुझे परेशानी थी लेकिन उसे सार्वजनिक करना सही नहीं है. चिराग ने दावा किया है कि इस बार एनडीए रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी.
नीतीश कुमार को लेकर भी रखी अपनी बात
जब चिराग से पूछा गया कि आपने चुनाव से पहले नीतीश कुमार और लॉ-ऑर्डर पर कई सवाल खड़े किए थे तो उन्होंने कहा कि मैं गठबंधन में यस मैन की भूमिका नहीं निभाता हूं. मुझे जनता से जो फीडबैक मिला, मैंने वहीं गठबंधन के लोगों तक पहुंचाया. चिराग ने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि अपने सहयोगियों को कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क करें.
ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: डिग्री को लेकर उठे सवाल तो प्रशांत किशोर ने दे दिया पढ़ाई-लिखाई का पूरा ब्यौरा
इस बार क्यों नहीं लड़ रहे चुनाव?
बिहार चुनाव 2025 में खुद चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा बहुत मन था कि चुनाव लड़ूं. लेकिन गठबंधन में सीट बंटवारे में समय चला गया, इसलिए मैंने अपने उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया और उन्हें चुनाव लड़वाने का फैसला किया. चिराग ने यह भी कहा कि अगली बार मैं चुनावी मैदान में खुद रहूंगा.
सिर्फ 29 सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग ने कहा कि जब से मैंने पार्टी का नेतृत्व संभाला है, तब से हमारी पार्टी को जितनी जगह/सीटें मिली है, वो ठीक है. 3 साल के अंदर 0 से 29 सीटें संतोषजनक है. उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ और बातें ठीक होंगी.
सीटों को लेकर सौदेबाजी नहीं करता- चिराग
चिराग पासवान से किंग और किंगमेकर वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे पिता किंगमेकर थे. तब उन्होंने किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया था, लेकिन आज हमारी पार्टी एनडीए के साथ गठबंधन में है तो जो भी सीटें हम जीतेंगे एनडीए को सरकार बनाने के काम आएगी. चिराग ने साफ किया है कि वे सीटों को लेकर सौदेबाजी नहीं करते.
पार्टी विलय करने के सवाल पर दिया ये जवाब
वहीं जब उनसे उनकी पार्टी लोजपा(आर) बीजेपी में विलय करने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी खुद चाहते हैं कि मैं अपनी पार्टी का नेतृत्व करूं. मैं पार्टी को बीजेपी में कभी भी विलय नहीं करूंगा. हमारी पार्टी देशभर में मौजूद है तो हम यह कदम क्यों ही उठाएंगे.
यह खबर भी पढ़ें: 'जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को स्थाई करेंगे', विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा
ADVERTISEMENT

