बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा गर्म है. एनडीए और महागठबंधन दोनों में ही सीट बंटवारे को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं हुई है और पेंच अब भी फंसा हुआ ही नजर आ रहा है. बीते दिनों अमित शाह के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई तो वहीं तेजस्वी यादव के आवास पर राजद नेताओं के बीच चर्चा हुई थी.
ADVERTISEMENT
इसी कड़ी में 9 सितंबर को राहुल गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस की बैठक बुलाई थी जिसमें बिहार में सीट बंटवारे से लेकर कई जरूरी बातें हुई. इस बैठक में राहुल गांधी ने सांसदों और विधायकों को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी. आइए विस्तार से जानते है आखिर क्या कुछ बातें हुई?
राहुल गांधी ने दिए ये निर्देश
राहुल गांधी ने इस बैठक में वहां मौजूद तमाम विधायक और सांसदों को कई निर्देश दिए. राहुल ने कहा कि आप लोग कैंपेनिंग कमेटी बनाकर सब लोग कैंपेन में जाइए. हर दिन एक अलग-अलग नेता अलग-अलग विधानसभा में हेलीकॉप्टर से जाकर रैली करेंगे और जनता से जुड़ेंगे.
सांसदों को कही ये बात
राहुल गांधी ने अपने तीनों सांसद समेत पप्पू यादव से मुलाकात की. राहुल गांधी ने अपने सांसदों को साफ तौर पर कहा है कि आप लोगों के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. सभी सांसदो को कैंपेन कमिटी मे जगह दी जाएगी. राहुल गांधी के इन बातों से साफ समझ में आता है कि इस बार कांग्रेस कोई भी सीट पर राजी नहीं होगी.
यानी महागठबंधन में कांग्रेस अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करेगी और पसंद की सीटों की डिमांड भी करेगी. राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि विधायक जीताकर लाने की पूरी जिम्मेदारी क्षेत्र के सांसदों की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पिछली बारी की तरह ही 70 सीटों से कम पर नहीं मानेगी. वहीं राजद कांग्रेस को 50-55 सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में कब होंगे चुनाव, कितने चरणों में होंगे और कब आएगा परिणाम?
मांगी उम्मीदवारों की लिस्ट
राहुल गांधी ने अपने सांसदों से बोला है कि आप लोग अपने उम्मीदवारों की लिस्ट केसी वेणुगोपाल राव और अल्लावरू जी को सौंप दें. यानी कि कौन से सांसद किस क्षेत्र में मेहनत करेंगे और कितने विधायक को जिताएंगे यह तमाम लिस्ट केसी वेणुगोपाल और कृष्णा लावरू को सौंपना हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जो भी उम्मीदवारों की लिस्ट आपके द्वारा दी जाएगी उन उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी. राहुल गांधी ने कहा कि समय पर सब निपटा लिया जाएगा और सम्मानजनक सीट भी मिलेगी. इस बार जीतने वाले उम्मीदवार को तरजीह दी जाएगी.
बिहार आएंगी कमेटियां
राहुल गांधी की इस बैठक में यह भी बात हुई कि दो चार छोटी-छोटी कमेटियां बिहार आएंगी, जिसमें चुनाव वर्किंग-प्रचार पर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जैसी चीजें होंगी. कुल मिलाकर के राहुल गांधी ने इस मीटिंग में सब कुछ क्लियर कर दिया है. सांसद से लेकर के सीटों को लेकर के राहुल गांधी इस बार कोई कॉम्प्रोमाइज की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि कल की मुलाकात और मीटिंग के बाद अब कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार में NDA की सीट शेयरिंग हो गई फाइनल? जानें दिलीप जायसवाल ने क्या कुछ बताया
ADVERTISEMENT