Bihar Election 2025: बिहार में कब होंगे चुनाव, कितने चरणों में होंगे और कब आएगा परिणाम? सामने आया बड़ा अपडेट

संजय शर्मा

Bihar Election 2025: जानें बिहार में विधानसभा चुनाव कब होंगे, कितने चरणों में मतदान होगा और रिजल्ट कब आएगा. सीट शेयरिंग पर भी बड़ा अपडेट.

ADVERTISEMENT

Bihar Election 2025 Date and Result Update
बिहार चुनाव को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी
social share
google news

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी बीच चुनाव की तारीख के ऐलान से लेकर रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. निर्वाचन आयोग में उच्च  पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में नवंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में मतदान हो सकते है. साथ ही चुनाव का ऐलान भी जल्द होने की संभावनाएं जताई जा रही है. आइए विस्तार से जानते है राज्य में विधानसभा को लेकर सामने आई संभावित जानकारी.

चुनाव का ऐलान कब?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुटा हुआ है. सितंबर माह में दुर्गा पूजा होने के बाद अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह के शुरुआती दिनों में निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.

चुनाव कब?

चुनाव के ऐलान के बाद संभावनाएं जताई जा रही है कि दीवाली और छठ पूजा के बाद बिहार में मतदान हो सकता है. मतदान के लिए कार्तिक पूर्णिमा पर्व का भी ध्यान रखा जाएगा. दरअसल, मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. ऐसे में 22 नवंबर से पहले ही नई विधान सभा के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. लिहाजा 5 से 15 नवंबर के बीच मतदान संभव है. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: बिहार में NDA की सीट शेयरिंग हो गई फाइनल? जानें दिलीप जायसवाल ने क्या कुछ बताया

कितने चरण में चुनाव और रिजल्ट कब?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल 2 या 3 चरणों में मतदान कराए जाने की संभावना है. साथ ही वोटों की गिनती और चुनाव के परिणाम 20 नवंबर से पहले आ सकते है. वैसे भी सामान्य परिपाटी के अनुसार SIR के बाद बिहार में मतदाता सूची के फाइनल प्रकाशन के बाद ही निर्वाचन आयोग चुनाव की घोषणा करेगा.

राज्य का दौरा करेगी आयोग

चुनाव से पहले आयोग की टीम इसी महीने राज्य का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी. इस बार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण हुआ है तो आयोग के साथ बैठक में राजनीतिक पार्टियां ये मुद्दा भी उठा सकती हैं. इस बार राज्य में हर बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता होने के नए नियम का पहली बार पालन हो रहा है, लिहाजा बूथों की संख्या भी करीब 77 हजार से बढ़कर 90 हजार से अधिक हो जाएगी. यानी करीब 13 हजार नए बूथों के लिए सभी इंतजाम नए सिरे से करने होंगे.

एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

सूत्रों के मुताबिक एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. इस बार जेडीयू को 105-110 सीटें, बीजेपी 100-105 सीटें, वहीं चिराग पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) को 20-22 सीटें मिल सकती है. साथ ही जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 10-12 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को भी 10-12 सीटें मिल सकती है.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबर भी पढ़ें: सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार राजनीति में एंट्री लेंगे या नहीं? हो गया खुलासा

    follow on google news