बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में प्रचार प्रसार के लिए अब महज 6 दिन बचे है. ऐसे में हर राजनीतिक ज्यादा से ज्यादा जनसभाएं कर जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के दानापुर से एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव भी प्रचार प्रसार में जुटे हुए है. उनके प्रचार के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ-साथ जन सुराज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मुट्टू शाह भी मौजूद थे. मुट्टू शाह को गाड़ी में देखते ही बीजेपी कार्यकर्ता अचानक भड़क गए और उनका विरोध करने लगे.
ADVERTISEMENT
मुट्टू शाह को गाड़ी से खींचकर उतारा
इस पूरे वाक्या का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता मुट्टू शाह को जबरदस्ती गाड़ी से खिंचने की कोशिश कर रहे हैं. जब उन्होंने उतरने के इनकार कर दिया तो वहां मौजूद लोग और भी भड़क गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हार नहीं मानी और मुट्टू शाह को गाड़ी से नीचे खिंच ही लिया और उनके साथ गाली-गलौज की. हालांकि वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ता मामले को संभालते हुए भी नजर आए.
जन सुराज से सिंबल लेकर नहीं किया था नामांकन
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुट्टू शाह ने जन सुराज से दानापुर से सिंबल लिया था, लेकिन उन्होंने नामांकन दाखिल ही नहीं किया. उसके बाद मुट्टू शाह का अमित शाह के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं इस मामले में प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था देश के गृह मंत्री ने उनके प्रत्याशी को डराया- धमकाया और नामांकन दाखिल नहीं करने दिया.
यहां देखें वीडियो
एनडीए विधायक पर भी हुआ जानलेवा हमला
इधर गया में चुनाव प्रचार करने पहुंचे एनडीए उम्मीदवार और टिकारी विधायक अनिल कुमार सिंह पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक विधायक अपने समर्थकों के साथ दिघोरा गांव पहुंचे थे और तभी लोगों ने सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया जिसने की एक बहस का रूप ले लिया. बहस बढ़ने के बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह खबर भी पढ़ें: RJD के समर्थकों ने प्रचार करने पहुंचे तेज प्रताप को खदेड़ा, लगाए तेजस्वी जिंदाबाद के नारे!
ADVERTISEMENT

