Bihar Election 2025: जदयू ने 90 से ज्यादा कैंडिडेट के नाम किए फाइनल, इन नेताओं का कट सकता है टिकट

Bihar Election 2025: जेडीयू ने बिहार चुनाव 2025 के लिए 90 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए। कई पुराने विधायकों का टिकट कट सकता है, नीतीश कुमार खुद कर रहे मॉनिटरिंग.

जेडीयू ने 90 से ज्यादा सीटों पर फाइनल किए उम्मीदवार
जेडीयू ने 90 से ज्यादा सीटों पर फाइनल किए उम्मीदवार

शशि भूषण कुमार

• 03:54 PM • 09 Oct 2025

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान होने के बाद लोगों की निगाहें उम्मीदवारों के नाम पर टिकी हुई है. एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल नहीं होने के कारण राजनीतिक गलियारों की सरगर्मी अपने चरम पर है. हर पार्टी और गठबंधन बैठक कर सीट शेयरिंग के मुद्दे को सुलझाने में जुटी हुई है.

Read more!

इसी कड़ी में पटना में सीएम आवास पर जदयू की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी ने लगभग 90 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार फाइनल कर लिए है और उन्हें तैयारी करने के संकेत भी दिए है.

90 से ज्यादा कैंडिडेट फाइनल

मिली जानकारी के अुनसार इस बाद जदयू 102-105 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है और ऐसे 90 से ज्यादा कैंडिडेट और सीट फाइनल किए जा चुके है. वहीं करीब 12-15 सीटों पर अभी मंथन जारी है और वो भी जल्द ही फाइनल कर लिए जाएंगे. एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद ही इसका आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. इस बैठक में जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल हुआ है उन्हें नामांकन की तैयारी करने के भी संकेत दिए गए है.

ऐज फैक्टर काटेगा टिकट

गुरुवार को हुई इस अहम बैठक में यह भी चर्चा हुई कि चुनाव में पार्टी में इस बार कई पुराने और उम्रदराज नेताओं का टिकट भी काट सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों को इस बार टिकट नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि टिकट नहीं मिलने की संभावना को देखते हुए परबत्ता से जेडीयू विधायक संजीव कुमार पहले ही पाला बदल आरजेडी में शामिल हो चुके है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर खींचतान जारी, मंत्री पद छोड़ सकते हैं चिराग पासवान?

इनका कट सकता है टिकट

पार्टी का मानना है कि इस चुनाव में वे ऐसे कार्यकर्ता को उतारेगी जिससे बेहतर जन संपर्क हो और वे लोगों के बीच जाकर अपनी बातों को सहजता के साथ रख सकें. साथ ही पार्टी उन सीटों पर ज्यादा फोकस बना रखी है जिसपर उनका पिछली बार कमजोर प्रदर्शन रहा था और इसलिए ही बदलाव की रणनीति अपनाई जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, हरनौत विधायक हरी नारायण सिंह का टिकट कट सकता है और उनकी जगह उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इसके अलावा, हिलसा, गोपालपुर, सकरा और कुशेश्वरस्थान जैसी सीटों पर भी नए चेहरों को मौका देने की तैयारी है. वहीं, सुरसंड विधायक दिलीप राय का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है.

नीतीश खुद कर रहें उम्मीदवारों का सिलेक्शन

जदयू चाहती है कि पहले चरण के चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द से जल्द तैयार हो जाए ताकि नॉमिनेशन में कोई देरी ना हो. पार्टी का मकसद है कि उनके उम्मीदवार समय पर चुनावी मैदान में काम शुरू कर दें. एनडीए गठबंधन में जेडीयू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे की घोषणा जल्दी ही होने वाली है. इसके तुरंत बाद जेडीयू अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी.

पार्टी के नेताओं के मुताबिक, इस बार टिकट देते समय योग्यता (मेरिट) और जनता में उम्मीदवार की अच्छी पहचान को सबसे ज्यादा महत्व दिया जा रहा है.यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार खुद उम्मीदवारों के चयन पर ध्यान दे रहे हैं. वह चाहते हैं कि हर सीट पर ऐसा चेहरा हो जो पार्टी की जीत पक्की कर सके.

यह खबर भी पढ़ें: जन सुराज के 51 उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने, इस सीट से लड़ेंगे ये दिग्गज, देखें पूरी लिस्ट

    follow google news