NDA तोड़ेगी रिकॉर्ड, कब करेंगे शादी, चाचा पर आरोप...चिराग पासवान ने खुलकर दिए सारे सवालों के जवाब, देखें पूरा इंटरव्यू

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज से पहले चिराग पासवान इंडिया टुडे से बात की है. इसमें चिराग ने दावा किया है कि 14 नवंबर को NDA 2010 का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी और सरकार बनाएगी. वहीं, इंटरव्यू में चिराग ने परिवारिक विवाद, राजनीति और शादी जैसे सवालों के जवाब भी दिए है. देखें उन्होंने क्या क्या कहा.

Chirag Paswan interview
Chirag Paswan interview

कुमार अभिषेक

follow google news

Chirag Paswan interview: बिहार में आज विधानसभा के दूसरे के फेज के प्रचार का आखिरी दिन था. इस कड़ी में सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार में जुटे हुए थे. इसी गहमागहमी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान से हमारे सहयोगी UP Tak के एग्जिक्यूटिव एडिटर कुमार अभिषेक ने खास बातचीत की. इस दौरान चिराग पासवान ने निजी जीवन से लेकर, बिहार चुनाव के नतीजों, एनडीए की रणनीति और अपने परिवारिक विवाद पर भी खुलकर पर बात की. जानें उन्होंने क्या क्या कहा.

Read more!

NDA की रिकॉर्ड जीत का दावा

बिहार चुनाव को लेकर चिराग ने दावा किया कि 14 नवंबर को NDA ऑल टाइम हाई के साथ सरकार बनाएगी. ये जीत 2010 के रिकॉर्ड से भी बड़ी होगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार यानी 2020 में NDA बंटा हुआ था और महागठबंधन एकजुट था. लेकिन इसके बाद भी NDA की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि इस बार NDA एकजुट है, जबकि महागठबंधन बिखरा हुआ दिख रहा है. चिराग ने दावा किया कि प्रदेश में परिस्थितियां पूरी तरह से NDA के पक्ष में हैं. उन्होंने दावा किया कि पार्टी को 29 की 29 सीटों पर सकारात्मक फीडबैक मिला है और हम वे सभी सीटें जीतेंगे.

यहां देखें पूरा इंटरव्यू

इसलिए नहीं लड़ा विधानसभा का चुनाव

चिराग पासवान ने इस बार विधानसभा चुनाव न लड़ने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत इतनी लंबी चली कि पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख तक वे अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को सिंबल बांट रहे थे. ऐसे में उनके पास अपने नामांकन के बारे में सोचने का समय ही नहीं बचा. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता उनकी पार्टी बन गई थी. उन्होंने मेरा राजनीति में आने का कारण ही बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का विजन है. मेरा लक्ष्य पलायन को रोकना और रिवर्स माइग्रेशन शुरू करना है. वहीं, खुद के सीएम पद की दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो इस सवाल का जवाब 2029 के लोकसभा चुनाव के बाद देंगे.

 

चाचा पर लगाए गंभीर आरोप

इस इंटरव्यू में चिराग ने परिवारिक विवाद पर भी खुलकर बातचीत की. उन्होंने अपने चाचा पशुपति पारस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनके पिता के जाने के बाद परिवार के मुखिया होने के नाते चाचा की जिम्मेदारी थी कि वह सबको साथ लेकर चलते पर उन्होंने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए उन्हें और उनकी मां को बेसहारा छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी तोड़ने का पूरा चक्रव्यूह इसलिए रचा गया था ताकि मैं मंत्री न बन सकूं और वो मंत्री बन जाएं.

शादी के सवाल पर क्या कहा?

वहीं, बिहार की सियासत में मोस्ट एलिजिबल बैचलर के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि वो अपनी मां के बहुत करीब हैं. मां ही उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. उन्होंने कहा कि इस समय उन पर परिवार, पार्टी और बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की बड़ी जिम्मेदारियां हैं. इसके चलते अपने व्यक्तिगत जीवन के लिए समय ही नहीं बचा पाता है. उन्होंने कहा कि जब तक ये सब पूरा नहीं हो जाता तब तक शादी करना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'मेरी जान को खतरा है, मुझे मरवा देंगे'...तेज प्रताप यादव का Y-Plus सिक्योरिटी मिलने के बाद आया पहला रिएक्शन

    follow google news