'मेरी जान को खतरा है, मुझे मरवा देंगे'...तेज प्रताप यादव का Y-Plus सिक्योरिटी मिलने के बाद आया पहला रिएक्शन
Bihar Election 2025: जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा दी है. सिक्योरिटी मिलने के बाद अब उनका रिएक्शन भी सामने आया है. तेज प्रताप ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है और लोग उन्हें मरवा सकते हैं.

Tej Pratap Yadav security: जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को केंद्र सरकार ने बड़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने उन्हें अब Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है. इसके अब CRPF के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इस बीच अब सिक्योरिटी मिलने को लेकर तेज प्रताप का बयान भी सामने आया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है. मेरी हत्या भी हो सकती है. इसके साथ ही उन्हाेंने तेजस्वी काे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
तेज प्रताव यादव ने क्या कहा?
जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि..." मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मेरी जान को खतरा है. लोग मुझे मरवा देंगे. बहुत से दुश्मन हैं. हालांकि तेज प्रताप यादव ने ये खुलासा नहीं किया कि उन्हें किससे खतरा है या उनका दुश्मन कौन है? वहीं, जब उनसे तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. आशा करता हूं कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो. उन्हें मेरा आशीर्वाद है."
कैसी होती है Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा?
आपको बता दें कि शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के चीफ तेज प्रताप यादव को Y-Plus कैटेगरी की सिक्योरिटी देने का ऐलान किया है. ये सुरक्षा उन व्यक्तियों को दी जाती है जिन्हें मध्यम स्तर पर खतरा माना जाता है. ये सुरक्षा Z कैटेगरी से कम लेकिन Y कैटेगरी से अधिक मजबूत होती है. इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कमांडो और स्थानीय पुलिस को सिक्योरिटी में लगाया जाता है. Y कैटेगरी सिक्योरिटी में 11 जवान, इसमें 2-4 कमांडो और बाकी सशस्त्र पुलिस अधिकारी शामिल होते हैं. इसके साथ ही 6 PSO तीन शिफ्टों में 24 घंटे तैनात रहते हैं.
यह भी पढ़ें...
चुनाव जीतने के बाद देंगे किसका साथ?
तेज प्रताप यादव ने RJD से अलग होकर खुदकी पार्टी बनाई है. इसके तहत वो बिहार की महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि यहां 6 नवंबर को पहले फेज का चुनाव हो चुका है. वहीं, उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी इस चुनाव में 20 से 30 सीटें पर जीत दर्ज करेगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि उनकी पार्टी उसकी सरकार का साथ देगी जो रोजगार देगी, पलायन रोकेगी और बिहार में वास्तविक बदलाव लाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव BJP में होंगे शामिल! रवि किशन और मनोज तिवारी के इस बयान से सनसनी










