सीएम फेस बनते ही तेजस्वी के तीखे तेवर, बोले- "बीजेपी खत्म करना चाहती है जेडीयू, इसलिए यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव"

Tejashwi Yadav Statement: बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम फेस और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम घोषित किया. ऐलान के बाद तेजस्वी ने बीजेपी-जेडीयू पर तीखा हमला बोला और कहा- यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है.

महागठबंधन का सीएम फेस बनते ही तेजस्वी यादव ने दिया विस्फोटक बयान
महागठबंधन का सीएम फेस बनते ही तेजस्वी यादव ने दिया विस्फोटक बयान

सौरव कुमार

• 02:03 PM • 23 Oct 2025

follow google news

बिहार में चुनाव से पहले महागठबंधन में जारी खींचतान के बीच अब सीएम फेस और डिप्टी सीएम फेस को लेकर सब क्लियर हो गया है. कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेज इस गांठ को सुलझाया और आज अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव को सीएम फेस और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम घोषित किया.

Read more!

सीएम फेस की घोषणा होने के बाद ही तेजस्वी यादव ने एनडीए के खिलाफ अपने तीखे बाण छोड़ दिए है. उन्होंने कहा कि, चुनाव के बाद बीजेपी वाले जदयू को खत्म कर देंगे और मान कर चलिए की यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है. आइए विस्तार से समझते हैं पूरी कहानी.

सीएम फेस बनते ही तेजस्वी ने कही ये बात

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, हम महागठबंधन के लोग केवल सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि बिहार बनाने के लिए एकजुट हुए हैं. उन्होंने सीएम फेस बनाए जाने पर अपने पिता लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत महागठबंधन के तमाम नेताओं का आभार जताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस विश्वास से आप लोगों ने यह फैसला लिया है, हम उस उम्मीद पर जरूर खरे उतरेंगे.  तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि जितना आप लोगों को इस ऐलान की जल्दी थी, उतना मुझे भी नहीं था.

एनडीए को मुख्यमंत्री चेहरे पर घेरा

तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि, हमने तो सब क्लियर कर दिया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, लेकिन बीजेपी के लोग नीतीश कुमार को अब मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह जी कहते है कि विधायक दल इसका फैसला लेगा, लेकिन इससे पहले तो कभी ऐसा हुआ हीं नहीं.

उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि, जदयू में 3-4 नेता बीजेपी के काम कर रहे है और जदयू को खत्म करना चाहते है. चुनाव के बाद जदयू को पूरी तरह से ये लोग समाप्त कर देंगे. मेरा मान कर चलिए तो यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है और इसलिए नीतीश कुमार को सीएम फेस नहीं बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मोहनिया सीट पर आरजेडी ने कर दिया खेला, श्वेता सुमन का नामांकन हुआ रद्द तो रवि पासवान को दिया समर्थन, जानें कौन हैं वो?

एनडीए को बताया सत्ता का भूखा

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि NDA नीतीश कुमार के साथ अन्याय कर रही है. साथ ही कहा कि ये लोग थके हुए और सत्ता के भूखे लोग है. उन्होंने आगे कहा कि 17 महीने में हमने कई काम किए है और लोग हमपर भरोसा भी करते है. हमें 5 साल नहीं अगर सिर्फ 20 महीने का मौका भी मिला तो हम वो सारे काम कर देंगे जो इन्होंने 20 साल में भी नहीं किया होगा.

योजना का नकल करने का लगाया आरोप

तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग हमारी योजनाओं का नकल करते है. हम जिन-जिन योजनाओं की बात करते हैं वो भी वहीं करने लगते हैं. हमने पेंशन योजना की बात कही तो इन्होंने नकल कर लिया, हमने माई बहन योजना की बात की तो ये लोग घूस की तरह 10 हजार देने का काम करने लगे है. 

'बीजेपी को जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं'- सहनी

तेजस्वी यादव से पहले मुकेश सहनी ने भी बीजेपी को लेकर तीखे तेवर दिखाए थे. उन्होंने कहा कि इस समय का हम लोग पिछले साढ़े तीन साल से इंतजार कर रहे थे. बीजेपी ने हमारी पार्टी तोड़ी, विधायकों को भी तोड़ा और उसी दिन हमने गंगाजल हाथ में लेकर संकल्प लिया था कि बीजेपी को जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं. अब वही समय आ गया है और महागठबंधन के साथ मजबूती में खड़ा होकर अपनी सरकार बनाएं.

यहां पढ़ें पूरी खबर: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान, तेजस्वी यादव सीएम और मुकेश सहनी होंगे डिप्टी फेस

    follow google news