Bihar Election 2025: अमित शाह की वजह से तेजस्वी यादव की खगड़िया में रैली हुई रद्द? जानें क्या है पूरा मामला

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: खगड़िया में तेजस्वी यादव की चुनावी रैली प्रशासन द्वारा रद्द कर दी गई. तेजस्वी ने इसे तानाशाही और गुंडागर्दी करार दिया. उन्होंने पीएम मोदी पर भी कड़ा हमला बोला और महागठबंधन की जीत का भरोसा जताया.

 Tejaswi Yadav Rally Cancelled
खगड़िया में तेजस्वी यादव की रैली हुई रद्द

इन्द्र मोहन

• 04:03 PM • 25 Oct 2025

follow google news

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार धुआंधार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव की एक चुनावी सभा खगड़िया में भी होनी थी. लेकिन प्रशासन ने अचानक उनकी इस सभा को रद्द कर दिया है. सभा रद्द होने पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे तानाशाही और प्रशासन की गुंडागर्दी करार दिया.

Read more!

दरअसल, खगड़िया में आज गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा होनी थी. ऐसे में तेजस्वी यादव की रैली रद्द होने के पीछे यही कारण बताया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि वे एक ही दिन में एक ही क्षेत्र में दो बड़ी सभाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा सकते. गृह मंत्री की सभा होने के कारण पूरी प्रशासनिक टीम वहां जुटी रहेगी. ऐसे में दूसरी सभा को मैदान में करने की परमिशन नहीं दी जा सकी.

रैली रद्द होने पर तेजस्वी ने क्या कहा

अब अपनी रैली रद्द होने पर तेजस्वी यादव ने प्रशासन पर हमला बोला है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा ये तानाशाही है और हम तानाशाही के खिलाफ लोग लड़ते रहेंगे. अब इस घटना ने बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

पीएम मोदी से पूछा बिहार को क्या दिया?

वहीं, इस दौरान तेजस्वी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लालू परिवार और जंगलराज पर निशाना साधाने पर सवाल पूछा तो तेजस्वी यादव ने भी पलटवार किया. उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा और उनके गुजरात मॉडल की तुलना बिहार से की. तेजस्वी ने कहा, "प्रधानमंत्री जी 11 साल से आप प्रधानमंत्री हैं. बिहार को आपने दिया क्या है? कुछ नहीं दिया." उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने बिहार को केवल ठगने का काम किया है.

गुजरात और बिहार मॉडल पर उठाया सवाल

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हर चीज गुजरात को देने का आरोप लगाया और कहा कि विक्ट्री यानी जीत चाहिए बिहार में लेकिन फैक्ट्री लगाते हैं गुजरात में. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एससीजेड, आईटी हब, सेमीकंडक्टर फैक्ट्री और बुलेट ट्रेन जैसी योजनाएं गुजरात में दी गई लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं किया गया. उन्होंने दावा किया कि जितना गुजरात को दिया गया उसका 1% भी नरेंद्र मोदी ने बिहार को नहीं दिया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब बेवकूफ नहीं है और हर चीज का हिसाब मांग रही है.

'बिहार परिवर्तन के मूड में है'- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा  कि बिहार की जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है. उन्होंने कहा कि ये भ्रष्ट सरकार है, यहां अफसरशाही, घुसखोरी और अपराध चरम पर है. ऐसे में बिहार की जनता इन्हें धूल चटाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन के पक्ष में पूरा माहौल है और जनता परिवर्तन करके महागठबंधन की सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: महागठबंधन या NDA....बिहार चुनाव से पहले Vote Vibe के सर्वे ने सबको चौंकाया, आंकड़ों में दोनों के बीच कांटे की टक्कर

    follow google news