खेसारी लाल यादव पर भड़के दिनेश लाल निरहुआ, बोलें- सबके सामने अपमान करता है और फिर फोन पर...

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने एक पॉडकास्ट में खेसारी लाल यादव पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें उनके राम मंदिर वाले बयान के लिए 'यदमुल्ला' कहा. इसके अलावा उन्होंने खेसारी को 'अहंकारी लाल यादव' का भी नाम दिया.

खेसारी पर भड़कें निरहुआ
खेसारी पर भड़कें निरहुआ

कुमार अभिषेक

follow google news

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने ने 'यूपी तक' के एक खास पॉडकास्ट 'यूपी की बात' में अपने साथी कलाकार खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला किया. इस पॉडकास्ट में उन्होंने खेसारी लाल यादव के व्यवहार को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 

Read more!

निरहुआ ने आरोप लगाया है कि खेसारी की आदत है कि वह खुले मंच पर सबका अपमान करते हैं लेकिन बाद में अकेले में फोन करके माफी मांग लेते हैं.  

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव RJD की तरफ से छपरा विधानसभा सीट से मैदान में उतरे थे. भले ही उन्हें यहां से हार मिली, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी ने अपने सीनियर एक्टर्स निरहुआ और रविकिशन पर जमकर निशाना साधा था. 

अब जब इस सीट पर बीजेपी की कैंडिडेट छोटी कुमारी की जीत हो गई है तो निरहुआ ने 'यूपी तक' के एक पॉडकास्ट में खेसारी लाल यादव पर जमकर भड़ास निकाली और बताया कि कैसे खेसारी उन्हें पर्सनली फोन पर सॉरी बोलते थे और मंच पर बुरा भला. 

सार्वजनिक तौर पर होना चाहिए अपमान

निरहुआ कहते हैं ऐसे लोगों का सार्वजनिक तौर पर ही अपमान करना चाहिए. निरहुआ ने बताया कि खेसारी का यह दोहरा रवैया ही उनके गुस्से की असली वजह है. उन्होंने कहा, 'बाजार में आपको जूता मार के गली में अगर कोई माफी मांगता है तो मेरा मानना ये है कि अगर ये बाजार में गाली दे रहा है तो इसको बाजार में ही जूता मारो.'

उनका मतलब था कि अगर खेसारी लाल यादव खुले मंच से आरोप लगा रहे हैं या अपमान कर रहे हैं तो उसका जवाब भी सार्वजनिक रूप से ही दिया जाना चाहिए ताकि यह सिलसिला रुके.

क्यों कहा 'यदमुल्ला'?

खेसारी को 'यदमुल्ला' कहे जाने पर मचे बवाल पर भी निरहुआ ने सफाई दी. उन्होंने बताया कि यह शब्द खेसारी के राम मंदिर पर दिए गए बयान की वजह से आया. 

खेसारी ने कहा था कि

राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए था. इसपर जवाब देते हुए निरहुआ कहते हैं कि एक यादव होकर कर, कृष्ण के वंश में पैदा होकर के अगर खेसारी लाल यादव यह बोलता है कि राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए था तो फिर उसको मैं यदमुल्ला ही कहूंगा.

निरहुआ का कहना है कि यह बयान हिंदू धर्म की भावना और विरासत के विपरीत है और इसलिए वह खेसारी की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं.

अहंकारी लाल यादव

इसके अलावा निरहुआ ने खेसारी लाल यादव पर अहंकार से भरे होने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि खेसारी ने चुनौती दी थी कि वह बिहार में सरकार बदल देंगे, ऐसा न होने पर वह अपना नाम बदल देंगे. तो मैंने उसका नाम बदल दिया. क्या रख दिया? अहंकारी लाल यादव.

भीड़ देखकर पागल हो जाते हैं 

निरहुआ ने कहा कि खेसारी भीड़ देखकर पागल हो जाते हैं और खुद को सबसे ऊपर समझने लगते हैं जबकि भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे कलाकारों का योगदान सबसे पहले रहा है.

कुल मिलाकर, निरहुआ ने खेसारी पर आरोप लगाया कि वह चर्चा में बने रहने के लिए विवादित बयानबाजी करते हैं अपने सीनियर कलाकारों का अपमान करते हैं और फिर सबके सामने कार्रवाई से बचने के लिए फोन पर माफी मांगते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के 6 जिलों में मां के दूध में मिला यूरेनियम, 70% बच्चों की हेल्थ पर खतरा, स्टडी से खुलासा

    follow google news