बिहार चुनाव: प्रचार के लिए आसमान में फर्राटे भरने वाले हेलिकॉप्टर पर कितना खर्च? जान कर चौंक जाएंगे आप

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 में प्रचार के लिए एनडीए और महागठबंधन ने हेलिकॉप्टर बुक किए. जानिए एक दिन में हेलिकॉप्टर से रैली करने का कितना खर्च आता है.

Bihar Election 2025 Helicopter Campaign
बिहार चुनाव प्रचार के लिए एनडीए और महागठबंधन ने हेलिकॉप्टर बुक किए(प्रतीकात्मक तस्वीर)

न्यूज तक डेस्क

11 Sep 2025 (अपडेटेड: 11 Sep 2025, 08:16 PM)

follow google news

Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में हर राजनीतिक दल अपना वोट बैंक साधने के लिए ज्यादा से ज्यादा जगहों पर पहुंच जनता के बीच अपना प्रचार करेगा. आपको बता दें कि 2020 की विधानसभा चुनाव का मोर्चा संभाल रहें तेजस्वी यादव ने एक दिन में 19 जनसभाएं की थी और यह हेलिकॉप्टर की वजह से संभव हुआ था.

Read more!

अब इस चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा वोट जुटाने के लिए एनडीए और महागठबंधन के नेता इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करने वाले है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गठबंधनों की तरफ से इसकी एडवांस में बुकिंग भी कर दी गई है. आइए जानते है किस पार्टी ने कितने हेलिकॉप्टर बुक किए है और इसपर कितना खर्चा आता है.

एनडीए ने 15 तो महागठबंधन ने 5 हेलिकॉप्टर किया बुक

इंडिया टुडे ग्रुप के लल्लनटॉप की एक खबर के मुताबिक 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिहार स्टेट हैंगर से रोजाना 20 हेलिकॉप्टर/चॉपर आसमान में नेताओं को लेकर उड़ेंगी और उन्हें जनता तक बहुत ही कम समय में पहुंचा देगी.

स्टेट हैंगर से जुडें अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार एनडीए ने विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचने के लिए लगभग 15 हेलिकॉप्टर बुक किए है. इसमें से बीजेपी 12 से 13 हेलिकॉप्टर का यूज करेंगी, वहीं जदयू की ओर से रोजाना 2 हेलिकॉप्टर का उपयोग किया जाएगा. इन हेलीकॉप्टर्स में एनडीए के घटक दल के नेताओं को भी जगह दी जाएगी जिससे की उनका प्रचार और मजबूत हो सकें.

वहीं महागठबंधन की बात करें तो उनके द्वारा लगभग पांच हेलिकॉप्टर की बुकिंग कराई गई है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 हेलिकॉप्टरों में से दो हेलिकॉप्टर कांग्रेस पार्टी यूज करेगी, वहीं आरजेडी के नेताओं के लिए 2 हेलिकॉप्टर बुकिंग की गई है. साथ ही महागठबंधन में आए मुकेश सहनी भी एक हेलिकॉप्टर के जरिए चुनाव प्रचार करेंगे. आपकों बता दें कि कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ने निर्देश दिया था कि हर दिन अलग-अलग नेता अलग-अलग विधानसभा में हेलिकॉप्टर से जाकर रैली करेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव: जमुई के सिकंदरा और चकाई सीटों पर चिराग पासवान ने किया दावा, जानें क्या है इसका पूरा समीकरण

एक हेलिकॉप्टर पर कितना होगा खर्चा?

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है वैसे ही हेलिकॉप्टर की डिमांड और प्राइस दोनों ही बढ़ जाती है. सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर का किराया सवा गुना तक तो वहीं डबल इंजन हेलिकॉप्टर का किराया दोगुना तक बढ़ जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर के लिए प्रति घंटा 1 से 2 लाख रुपए देना होता है, जबकि डबल इंजन का भाव 3 से 4 लाख प्रति घंटे तक पहुंच जाता है.

ऐसे में यह साफ है कि राजनीतिक दलों को रोजाना हेलिकॉप्टर से रैली करने जाने के लिए लगभग 11 लाख रुपए चुकाने पड़ते है. क्योंकि हर रोज हेलिकॉप्टर बुक करने के बाद 3 घंटे का फ्लाइंग चार्ज के साथ-साथ 18 फीसदी GST भी चुकाना होता है. 

पिछले चुनाव में इतने हेलीकॉप्टर्स ने भड़ी थी उड़ान

वरिष्ठ पत्रकार रंजीत कुमार ने पटना एयरपोर्ट के ग्लोबल फ्लाइट सर्विसेज के मैनेजर देवेंद्र कुमार के हवाले से जानकारी दी कि पिछले चुनाव में पॉलिटिकल पार्टियों द्वारा लगभग आधा दर्जन(5-6) हेलिकॉप्टरों ने प्रचार के लिए उड़ान भरी थी. हालांकि इस बार यह आंकड़ा तीन गुना तक बढ़ गया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर इस चुनाव में किसका पलड़ा ज्यादा भारी होगा और किसकी सरकार बनेगी. 

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: लालू यादव के पास चुनावी टिकट के लिए पहुंचा शख्स, मांगने का अंदाज हो गया वायरल

    follow google news