Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. हालांकि चुनाव की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. हर एक राजनीतिक दल अपना-अपना वोट बैंक साधने की जुग में लगी हुई है और चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. हालांकि चुनाव से पहले कई ऐसे मुद्दे रहे जिनकी खूब चर्चाएं रहीं. इन्हीं में से एक मुद्दा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की परिवार से दूरियों की भी रहीं.
ADVERTISEMENT
लालू यादव ने जब तेज प्रताप को घर और पार्टी से निकाल दिया तो उन्होंने अलग ही रुख दिखाया. टीम तेज प्रताप यादव के नाम से उन्होंने अपना एक समूह बना लिया. पिछले दिनों 5 अगस्त को टीम तेज प्रताप ने VVIP के साथ गठबंधन कर अपना चुनावी ऐलान कर दिया था. इसी बीच अब टीम तेज प्रताप यादव ने अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने अपनी राजनीतिक मंशा भी बता दी है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.
टीम तेज प्रताप ने अपना पहला उम्मीदवार घोषित किया
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले टीम प्रताप यादव ने अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर चुनावी बिगुल बजा दिया है. बीते कल यानी मंगलवार को उन्होंने जहानाबाद जिले के घसी विधानसभा सीट से जयप्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.
तेज प्रताप यादव ने बताया कि गांधी यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उनकी टीम टीम तेज प्रताप यादव में शामिल हुए. तेज प्रताप के हिसाब से यह सिर्फ शुरुआत है. आने वाले दिनों में कई नेता और कार्यकर्ता इस टीम का हिस्सा बनने वाले है.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले कन्हैया कुमार को कांग्रेस पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
वोट अधिकार यात्रा पर तेज प्रताप ने दिया जवाब
पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने वोट अधिकार रैली को लेकर कहा कि,'वो राहुल गांधी जी जाने और तेजस्वी जी जाने क्या करेंगे'. आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि देखिए चुनाव आ गया है सामने तो हमको तो फाइट करना ही है, लड़ना ही है. अब क्या मामला है नहीं मामला है वो लोग जाने उनका काम जानें.
इस उम्मीदवार को उतारने के पीछे का कारण?
आपको बता दें कि घसी विधानसभा सीट यादव और महादलित मतदाताओं के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है. वहीं जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव इस सीट पर लंबे समय से सक्रिय है. गांधी यादव किसान और गरीब वर्ग को मुद्दे को प्रमुखता से उठाते रहे है. साथ ही टीम तेज प्रताप यादव के साथ जुड़ने के बाद उनके समर्थकों में भारी उत्साह भी देखा जा रहा है. ऐसे में यह ऐलान राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है.
तेज प्रताप खुद लड़ेंगे महुआ से चुनाव
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव ने पहले ही घोषणा कर दी थी. इस बार वो महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उनके इस फैसले से RJD की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है.(यह खबर भी पढ़ें)
यहां देखें इस खबर का पूरा वीडियो
ADVERTISEMENT