बिहार में लगातार हो रही बारिश अब लोगों की जिंदगी में आफत बन गई है. कई गांव तो बाढ़ की चपेट में आ गए है. आंकड़ों की बात करें तो मौजूदा समय में राज्य के 13 जिलों के 17 लाख लोगों पर बाढ़ ने कहर ढहा दिया है. स्कूल, अस्पताल, घर और सड़कें पानी से लबालब भरी हुई है. इस तेज बारिश के कारण गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी, गंडक, पूनपुन और घाघरा नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरे की निशान की तरफ बढ़ते जा रहा है.
ADVERTISEMENT
वहीं पटना, हाजीपुप समेत 14 जिलों में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ लग रहा है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और कई इलाकों में तो आवाजाही की भी समस्या हो रही है. हाजीपुर के मुख्य जगह जैसे रामजीवन चौक और राजेंद्र चौक के पास पानी भर गया है. वहीं भागलपुर में गंगा खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुकी है और लगभग 3000 से ज्यादा लोग बेघर भी हो गए है. आइए विस्तार से जानते है आज के मौसम की पूरी कहानी.
कौन से इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित?
राज्य में हो रही लगातार बारिश ने जन-जीवन की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई इलाकों में पानी भर जाने के कारण लोग घर से निकल नहीं पा रहे है. वहीं इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध में दरार आने के बाद मंगलवार को बिंदटोली गांव गंगा में समा गया. इस कारण 100 से ज्यादा घर विलीन हो गए और 3000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए.
राजधानी पटना के कई इलाकों में भी पानी भर गया है. राज्य के कई इलाके में तो पानी सड़क पर बह रहा है जिससे यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि यहां सड़क है या नदी.
आज कैसा रहेगा मौसम?
वहीं आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने पूरे बिहार में ही बारिश का अंदेशा जताया है. राज्य के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, किशनगंज जिले शामिल है, जहां पूरे दिन भारी बारिश हो सकती है.
साथ ही वैशाली, समस्तीपुर, मधपुरा, पुनिया, कटिहार, अररिया, सुपौल, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण जिले ऐसे हैं जिसे लेकर भी मौसम विभाग ने चेताया है. इसके अलावा राजधानी पटना समेत भागलपुर, नवादा, सिकपुरा, बांका, जमुई इन सब जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. यानी कि यहां भी बारिश नहीं थमेगी, कहीं ज्यादा तो कहीं कम लेकिन बारिश होती रहेगी.
जारी रहेगा यह दौर
मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि अभी भारी बारिश का दौर नहीं रुकेगा. प्रदेश में 16 अगस्त तक भारी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका भी जताई है. वहीं प्रशासन द्वारा सतर्कता भी दिखाई जा रही है. प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए लगभग 1,160 नावें लगाई गई हैं. सीएम नीतीश कुमार भी आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उनका यह दौरा रद्द हो गया है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार: चुनाव आयोग ने जिसे बताया 124 साल का वो मिंता देवी आ गईं सामने, पति ने कहा- टेंशन में हैं हम दोनों
ADVERTISEMENT