Nitish Kumar Announcement: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने खजाने का पिटारा खोल दिया है. लगातार तीसरे दिन नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को फिर से एक बड़ी सौगात दी है.सीएम नीतीश ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया है जिसके बाद अब स्नातक पास (ग्रेजुएट) बेरोजगारों को भी सरकार 2 साल तक 1000 रुपए प्रतिमाह देगी.
ADVERTISEMENT
इस सप्ताह में युवाओं के लिए यह दूसरा बड़ा ऐलान है. इससे पहले सीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में लगने वाले ब्याज को माफ कर दिया था और साथ ही लोन वापस करने की अवधि को भी बढ़ा दिया था.
सीएम ने खुद पोस्ट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी 18 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए इस योजना की जानकारी दी. सीएम ने पोस्ट में लिखा कि, नवंबर 2025 में सरकार बनने के बाद ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लिए हम लोग काम कर रहे है. अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. इसके लिए युवाओं को कौशल विकास करने के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
आगे उन्होंने लिखा कि,
"राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है. इसके अन्तर्गत इंटर उत्तीर्ण युवक/युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक/युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है. 20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक/युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं तथा नौकरी/रोजगार हेतु प्रयास कर रहे हैं, उनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है, को भी 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक/युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके."
नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि इस पहल से राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें. इससे यहां के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और राज्य एवं देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे.
यहां देखें सीएम का पोस्ट
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के ब्याज को किया माफ
सीएम नीतीश ने 16 सितंबर को एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि अब स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी. साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह खबर भी पढ़ें: विश्वकर्मा पूजा के दिन सीएम नीतीश का ऐलान, 16 लाख से ज्यादा मजदूरों को आज मिलेंगे 5-5 हजार रुपए
ADVERTISEMENT