Bihar Monsoon Update: जुलाई की शुरुआत के साथ ही बिहार में मानसून का असर गहराने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना जरूर बना, लेकिन गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाओं के चलते चिंता भी बढ़ी है. मौसम विभाग ने 2 जुलाई को भी राज्य के कई जिलों में बारिश, आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. आइए जानते है मौसम का पूरा मिजाज और किन जिलों में अलर्ट है.
ADVERTISEMENT
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
1 जुलाई तक बीते 24 घंटों में दक्षिण और उत्तर-पश्चिम बिहार के अधिकतर स्थानों पर, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. रोहतास जिले में भारी बारिश हुई, वहीं इंद्रपुरी (91.2 मिमी), राघोपुर (58.4 मिमी), रोसेरा (58.0 मिमी), बिहियां (47.2 मिमी), और चंपटिया (45.0 मिमी) में प्रमुख वर्षा दर्ज की गई. गोपालगंज में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री और गया में न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
आज 2 जुलाई का मौसम और अलर्ट वाले जिले
2 जुलाई को बिहार के उत्तर-पूर्वी जिलों (सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार) और दक्षिणी जिलों (गया, जमुई, बांका, औरंगाबाद) में गरज-चमक, बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की संभावना है. पश्चिम चंपारण और कैमूर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: बिहार: महिला पुलिसकर्मी ने वर्दी में "...कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा" पर बनाया रील, वीडियो वायरल
अगले दो दिन- 3 और 4 जुलाई का पूर्वानुमान
3 जुलाई को कैमूर, रोहतास, गया, नवादा और किशनगंज जिलों में भारी बारिश हो सकती है. गरज-चमक और तेज हवाओं की स्थिति भी बनी रहेगी. 4 जुलाई को कैमूर, रोहतास, बक्सर, बांका, जमुई और नवादा में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
मानसून की स्थिति
गंगा के पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा क्षेत्र पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र झारखंड और उसके आसपास के इलाकों की ओर बढ़ रहा है. इससे बिहार में नमी युक्त हवाएं सक्रिय हो गई हैं, जिससे मानसून पूरे राज्य में गति पकड़ रहा है. मानसून ट्रफ रेखा अब श्रीगंगानगर से होते हुए झारखंड और बंगाल की खाड़ी तक फैली है, जो अगले कुछ दिनों में बारिश की तीव्रता को और बढ़ा सकती है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि तेज बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. गरज-चमक और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है. तेज हवाओं से कच्चे और अस्थायी मकानों को नुकसान पहुंच सकता है.
किसानों को सुझाव दिया गया है कि वे मौसम सामान्य होने तक खेतों में काम करने से बचें और रसायनों के छिड़काव को टालें. पशुपालकों से कहा गया है कि वे अपने पशुओं को सुरक्षित स्थानों में रखें.
यह खबर भी पढ़ें: पत्नी छोड़ भतीजे के साथ गई तो चाचा ने बताई फ्लिपकार्ट वाली कहानी, बताया कैसे बदली जिंदगी
ADVERTISEMENT