बिहार: महिला पुलिसकर्मी ने वर्दी में "...कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा" पर बनाया रील, वीडियो वायरल

न्यूज तक

Bihar Police Viral Video: बिहार में एक महिला पुलिसकर्मी का वर्दी में रील बनाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह "कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा" डायलॉग पर एक्ट करती दिख रही है.

ADVERTISEMENT

बिहार की महिला पुलिसकर्मी वर्दी में रील बनाते हुए, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वर्दी में रील बनाकर वायरल हुई बिहार की महिला पुलिसकर्मी
social share
google news

Bihar Police Viral Video: बिहार हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेर रहा है. इसी कड़ी में बिहार से ही एक और वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. यह वायरल हो रहा वीडियो किसी आम जन की नहीं बल्कि एक महिला पुलिस कर्मी की है वो भी वर्दी में. महिला पुलिसकर्मी रील बना रही है जिसके गाने के बोल भी अजीब है. यूजर्स भी इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहें जिसमें की कुछ तो अतरंगी है तो कुछ सरकार से सवाल पूछते दिखें. आइए जानते है इस वीडियो की पूरी कहानी.

वायरल हो रहे वीडियो की पूरी कहानी

दरअसल इस वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी दिख रही हैं जिनकी वर्दी पर आरती नाम लिखा हुआ है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी चल रहा है जिसके बोल है "हम हैं बिहारी थोड़ा लिमिट में रहिएगा... कट्टा दिखाएंगे तो बाप बाप कहिएगा." महिला पुलिसकर्मी गाने के साथ-साथ एक्शन करते हुए भी दिख रही हैं.

17 सेकेंड की इस वीडियो में पीछे की तरफ थाना परिसर भी दिखाई दे रही है. महिला सिपाही द्वारा ऑन ड्यूटी वर्दी में बनाई इस रील ने महकमे को सवालों से घेर लिया है. फिलहाल ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रही है जो कि बिहार पुलिस फिर एकबार सिरदर्द बन गया है. 

यह भी पढ़ें...

यूजर्स कर रहें कमेंट

वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. छपरा जिला नाम के सोशल मीडिया प्रोफाइल ने कमेंट कर कहा- ऐसे लोगों की बिहार पुलिस में बहाली कैसे हो जाती हैं? क्या अब पुलिस के पास कोई और काम नहीं हैं? तो वहीं आशीष कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा- मुझे तो नहीं पता पर मुझे लगता आपलोग ट्रेनिंग में कुछ तो सिखाते होंगे, शायद ये तो नहीं ही सिखाते होंगे, reels बनाने से एतराज नहीं है पर पुलिस के वर्दी में नाच गाना का प्रोग्राम होगा. साथ ही कुछ लोग बिहार पुलिस को टैग करके उनसे इस वीडिया पर सवाल भी पूछ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भतीजे संग ब्याह रचाने वाली चाची आयुषी से इस कदर चिढ़े चाचा कि कर दिया बड़ा दावा

पुलिस कर रहीं जांच

आपको बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहते हुए कार्यस्थल पर कोई भी वीडियो या रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना सख्त रूप से वर्जित है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि ऐसा करने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मी इन निर्देशों की अनदेखी करते हुए लगातार वर्दी में वीडियो और रील्स बना रहे हैं.

फिलहाल, प्रशासन यह जांच कर रहा है कि यह वायरल वीडियो किस थाने में और कब फिल्माया गया. वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता और जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: शादीशुदा प्रिंसिपल ने विधवा को कमरे में बुलाया, इधर ग्रामीणों ने मार दी रेड, वीडियो वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp