बाढ़ग्रस्त इलाके में जायजा लेने पहुंचे नेता जी हो गए जनता के कंधे पर सवार, वीडियो हुआ वायरल 

Bihar Viral Video: कटिहार में बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस सांसद तारिक अनवर जनता के कंधे पर सवार हो गए. वीडियो वायरल, राजनीतिक गलियारों में गरमी.

Congress MP Tariq Anwar on shoulders in Bihar flood area
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का वीडियो वायरल

NewsTak

• 03:44 PM • 08 Sep 2025

follow google news

Bihar Viral Video: बिहार के कटिहार जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस सांसद तारिक अनवर यहां बाढ़ और कटाव की स्थिति से ग्रस्त लोगों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि सांसद को गांव के एक युवक के कंधे पर चढ़कर चलना पड़ा. इस दौरान तारिक अनवर मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही इसकी चर्चाएं तेज हो गई. हालांकि कटिहार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील यादव ने इसपर सफाई देते हुए बयान भी दिया है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सांसद तारिक अनवर दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने  बाढ़ और कटावग्रस्त क्षेत्र बरारी और मनिहारी विधानसभा का दौरा किया.  बरारी के बाद मनिहारी के धरियाही पंचायत के शिवनगर सोनाखाल में बाढ़ और कटाव की स्थिति का जायजा लेने के लिए सांसद ने पहले तो ट्रैक्टर पर चढ़कर इलाके दौरा किया.

लेकिन फिर जब बाढ़ प्रभावित जमीन पर चलने की बारी आई तो वे लोगों के कंधे पर सवार होकर इस इलाके को पार किया. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है.

वायरल वीडियो की पूरी कहानी

वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सांसद तारिक अनवर गांव के ही एक युवक के कंधे पर पीछे से चढ़े हुए है. साथ ही एक अन्य युवक तारिक अनवर को पीछे से सपोर्ट करता हुआ दिख रहा है. उनके पीछे 2 पुलिसकर्मी और कुछ अन्य लोग दिख रहे है. साथ ही एक पुलिसकर्मी अपने हाथ में जूता लिए हुए बाढ़ग्रस्त इलाके से गुजरता हुआ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: जेडीयू महासचिव मनीष वर्मा के बयान पर भड़के प्रशांत किशोर, बोले- रोड पर चलते हुए..., वीडियो वायरल

कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, तारिक अनवर का बाढ़ ग्रस्त इलाके में दौरा करने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गया. वे तबीयत खराब होने के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ठीक से नहीं चल पा रहे थे. इसी वजह से लोगों ने उन्हें कंधे पर खुद से उठा के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करवाया. ये जो कुछ भी हुआ है वो जनता का जो प्यार है. 

राजनीति हुई गर्म

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो एक बहस का मुद्दा बन गया है. लोगों का कहना है कि अब यह प्यार है या अपमान यह तो वो लोग ही बता पाएंगे जिन्होंने कंधों पर उठाया है. फिलहाल इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई और बाढ़ग्रस्त इलाके में नेता जी के दौरे के इस तरीके ने सवाल खड़े कर दिए.

इनपुट- विपुल राहुल

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान, महिलाओं को फिर मिली सौगात

    follow google news