बिहार विधानसभा चुनाव में काफी कम समय बचा है. इस चुनाव से पहले सियासी गलियारों को मिथिला की शान कहे जाने वाले 'पाग' ने गरमा दिया है. बीजेपी नेता केतकी सिंह का पाग फेंकने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि, दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा सीटे से उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का पाग में मखाना रखकर खाने का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इसे मिथिला का अपमान बता रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
मैथिली ठाकुर का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि मैथिली ठाकुर का यह वीडियो भी बीते कल कार्यक्रम के बाद की ही है. दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर NDA हर सीट पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. बीते कल यानी 22 अक्टूबर को दरभंगा के अलीनगर सीट पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी सीट से मैथिली ठाकुर बीजेपी से उम्मीदवार भी है. कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों ने उन्हें स्नेहपूर्वक मखाना दिया.
इसी मखाने को लेकर मैथिली ठाकुर अपनी गाड़ी में बैठी और लोगों से बातचीत करने लगी. इस दौरान उन्होंने मखाने को पाग में रखा था. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे प्रतिक्रया
इस वीडियो को शेयर करते हुए Navin K Tiwari नाम के एक यूजर ने लिखा कि,
'का केतकी सिंह का मैथिली ठाकुर ! एक जानी मिथिला के शान “पाग” के फेकत लउकली ह त एक जानी मिथिला के पाग के कटोरा बना के ओह में मखाना खात लउकली ह. उम्मेद बा कि मिथिला के जनता एह कुल्ह के नोटिस करत होई.'
यानी क्या केतकी सिंह और क्या मैथिली ठाकुर. एक को मिथिला के शान पाग को फेंकते हुए देखा गया और एक पाग को कटोरा बनाकर मखाना खा रही है. उम्मीद है कि मिथिला के लोग इन बातों को नोटिस कर रहें होंगे.
यहां देखें वायरल वीडियो
बीजेपी विधायक केतकी सिंह का भी वीडियो वायरल
बीजेपी विधायक केतकी सिंह का भी पाग को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पाग को फेंकती हुई नजर आ रही है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि पाग मेरे लिए ही नहीं इस विश्व में कहीं भी अगर कोई भारतवंशी होगा तो उसके लिए पाग एक सम्मान का विषय है. हम सब लोग इसे सम्मान की दृष्टि से देखते हैं.(यहां देखें पूरी खबर)
पाग को लेकर क्यों मचा है बवाल?
दरअसल मिथिलांचल क्षेत्र में पाग कोई आम चीज नहीं बल्कि पौराणिक काल से मिथिला का शान माना जाता है. यह कोई सामान्य टोपी नहीं बल्कि इस क्षेत्र में लोग इसे अपनी संस्कृति और सम्मान का सबसे बड़ा प्रतीक मानते हैं. मिथिला में एक कहावत भी है कि, पाग-पान-मखान, यहीं है मिथिला का सम्मान. साथ ही भारत सरकार ने 2017 में मिथिला पाग पर एक डाक टिकट भी जारी किया था.
ADVERTISEMENT