बिहार: नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर हमला, जान बचाकर भागे नेता, देखें वीडियो

Bihar Minister Attack: बिहार के नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार और जेडीयू विधायक प्रेम मुखिया पर जानलेवा हमला, सुरक्षाकर्मी घायल, पुलिस जांच में जुटी.

Bihar Minister Attack, Shravan Kumar JDU, Nalanda Attack News, Bihar MLA Attack, JDU Leader News, Bihar Politics Violence, Hilsa MLA Prem Mukhiya, Bihar Breaking News, Nalanda Political Clash, Bihar Minister Security
मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर हमला

NewsTak

27 Aug 2025 (अपडेटेड: 27 Aug 2025, 01:09 PM)

follow google news

बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां हादसे में 9 लोग मारे जाने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर जानलेवा हमला हुआ है. हमला होने के बाद मंत्री जी और विधायक जी जैसे-तैसे करके 1 किमी तक भागे और फिर अपना जान बचाकर वहां से निकल गए. हालांकि इस हमले में मंत्री जी का एक बॉडीगार्ड घायल हो गया है. 

Read more!

क्यों पहुंचे थे मंत्री और स्थानीय विधायक?

दरअसल 23 अगस्त को पटना सिटी के शाहजहांपुर में सिगरियामा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया था. यहां एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें की 7 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था. वहीं 2 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मरने वाले में 8 महिलाएं और एक पुरुष(ऑटो ड्राइवर) शामिल था. जांच में पता चला था कि ये लोग नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के है.

इसी को लेकर लोगों ने जमकर बवाला काटा था, तब स्थानीय विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे उनसे मिलने आएंगे और मृतकों को उचित मुआवजा भी दिलवाएंगे. इसी कड़ी में सुबह करीबन 10 बजे स्थानीय विधायक मंत्री श्रवण कुमार के साथ गांव पहुंचे थे.

गांव से निकलने पर ग्रामीण हुए नाराज

मंत्री और विधायक जी को देखते ही गांव वालों की उम्मीद जाग उठी. दोनों को गांव वालों ने घेर लिया और अपनी समस्याएं बताने लगे. फिर गांव वालों के साथ दोनों पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उनसे जल्द ही मुआवजा दिलवाने की बात कही. फिर मंत्री जी ने गांव वालों से कहा कि अब हम निकलते है क्योंकि दूसरे जगह भी जाना है. इसपर गांव वालों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें जाने से रोकने लगे.

तभी गांव के कुछ लोग घर से लाठी-डंडे लेकर भी आ गए. इसे लेकर मंत्री और विधायक वहां से आगे की तरफ चलने लगे. वहां मौजूद गार्ड्स ने दोनों को सुरक्षा घेरे में करके जैसे-तैसे करके गाड़ी के पास पहुंचाया लेकिन लोगों वहां भी पहुंच गए.

मंत्री को बचाने में बॉडी गार्ड घायल

मंत्री श्रवण कुमार जैसे ही गाड़ी में बैठे लोगों ने उनकी गाड़ी को आगे और पीछे दोनों तरफ से घेर लिया. तभी किसी ने गाड़ी पर डंडे से हमला कर दिया जिसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. तभी गार्ड ने मंत्री जी को जैसे-तैसे करके अन्य गाड़ी में बिठाया और उन्हें वहां से निकाला. इसी में बॉडी गार्ड को चोट आई. इस दौरान मंत्री जी की गाड़ी को भागते हुए देख ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंकना शुरू कर दिया.

देखें वीडियो

25 अगस्त को मंगल पांडे पर हुआ था हमला

आपको बता दें कि बीते 3 दिन में बिहार में मंत्री पर यह दूसरा हमला है. 25 अगस्त को पटना के अटल पथ पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी जनता ने खदेड़ दिया था. तब लोग 15 अगस्त को हुए दो मासूमों की हत्या के कारण हंगामा कर रहे थे. तभी अचानक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का काफिला देख गुस्साई भीड़ ने उन्हें खदेड़ दिया था. भीड़ ने मंगल पांडे की गाड़ी पर पत्थर भी फेंका था, हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबर भी पढ़ें: 5 साल छोटे देवर पर फिदा हुई 4 बच्चों की मां, पति से खुलकर बताने लगी अपनी प्रेम कहानी, गांव में मचा बवाल

    follow google news