Bihar Monsoon Update: बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चुका है. मानसून एक्टिव होने के वजह से पिछले 2 दिनों से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. बीते दिन पटना और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई जिससे तापमान सामान्य रहा. वहीं आज सुबह-सुबह रक्सौल, बेगूसराय में तेज बारिश हुई जिससे की सड़कों पर पानी भर गया है. समस्तीपुर में हल्की बारिश हुई, नालंदा और सुपौल में काले बादलों ने आसमान को ढक लिया है. मौसम विभाग ने आज राज्य के 25 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है.
ADVERTISEMENT
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज राज्य के 25 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार जिले शामिल है.
इन जिलों में बारिश के साथ-साथ 30-40 किमी. की रफ्तार से तेज आंधी भी चल सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को आकाशीय बिजली से भी सावधान रहने के लिए कहा है. बाद बाकी 13 जिलों के लिए कोई अलर्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप आए परिवार के साथ! छोटे भाई की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले राजवल्लभ को जमकर लताड़ा
अगले 7 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून एक्टिव होने के बाद बारिश का यह दौर अभी थमेगा नहीं. अगले सात दिन यानी की लगभग 17 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. इन 7 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही तेज आंधी भी चलने की संभावनाएं जताई गई है.
राजधानी में कैसा रहेगा मौसम
बिहार की राजधानी की बात करें तो बीते कल भी पटना और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई थी. आज भी सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई है. 17 सितंबर तक यह दौर ऐसे ही रह सकता है, जिस दौरान तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी. 13 से 15 सितंबर के बीच भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग ने बताया कि, बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने का कारण बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. इस सिस्टम के कारण लो प्रेशर एरिया बन रहा है जिससे की बारिश और तेज हवाएं फिर से शुरू हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि इस सिस्टम की वजह से एक बार फिर भारी बारिश का दौर चलेगा जिससे की पानी भरने, बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है.
यह खबर भी पढ़ें: बाढ़ग्रस्त इलाके में जायजा लेने पहुंचे नेता जी हो गए जनता के कंधे पर सवार, वीडियो हुआ वायरल
ADVERTISEMENT