महिलाओं के खातों में 10,000 रुपए आने की आ गई अगली तारीख, इस दिन आएगा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का पैसा

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले 10,000 रुपये की अगली किस्त की तारीख जारी कर दी गई है. जिन महिलाओं ने आवेदन किया है उनके खाते में 28 नवंबर को पैसा भेजा जाएगा. जानिए कब आएगी अगली किस्त से लेकर इस योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया से लेकर हर जरूरी जानकारी.

Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Payment Latest Update
Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य वासियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की थी. इन्हीं में से एक योजना है, मु्ख्यमंत्री महिला रोजगार योजना. सीएम नीतीश की इस योजना के तहत राज्य के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है. इस योजना के तहत 26 सितंबर को पहली बार पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के 75 लाख महिलाओं के खातों में 10,000 रुपए भेजे थे. इस तारीख के बाद कई अन्य तिथियों पर भी पैसे भेजे गए है. 

Read more!

लेकिन एक सवाल अब जो सब के मन में चल रहा है कि, जिसने अभी-अभी इसके लिए एप्लाई किया है उसका पैसा कब आएगा. साथ ही अगर किसी ने एप्लाई नहीं किया है तो कैसे एप्लाई करें और फिर पैसा कब मिलेगा. आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते है पूरी बात...

कब मिलेंगे महिलाओं को 10,000 रुपए?

तो जिन महिलाओं ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए एप्लाई कर दिया है, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. कल यानी 28 नवंबर को महिलाओं के खाते में 10,000 रुपए आने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल राज्य के 10 लाख महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे, जिनमें 9 लाख 50 हजार महिलाएं ग्रामीण इलाके की और 50 हजार महिलाएं शहरी क्षेत्र की शामिल होंगी. वहीं इसके साथ बेनिफिट मिलने वाली महिलाओं की संख्या लगभग 1 करोड़ 40 लाख भी पहुंच गई है.

अब बात करते हैं उन महिलाओं की जिन्होंने अभी तक एप्लाई नहीं किया है तो वे कैसे एप्लाई कर सकती है. साथ ही जानते हैं इस योजना की पात्रता और 10,000 रुपए मिलने की अगली तारीख कौन-कौन सी है.

कैसा मिलेगा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ?

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने दो फॉर्म जारी किए है, जिसका नाम अनुलग्नक 1 और अनुलग्नक 2 रखा गया है. अनुलग्नक 1 आवेदन फॉर्म उन महिलाओं के लिए है जो पहले से जीविका समूह से जुड़ी हुई है. वहीं अनुलग्नक 2 आवेदन फॉर्म उन महिलाओं को भरना होगा जो जीविका समूह से नहीं जुड़ी हुई है, लेकिन इस योजना का लाभ लेना चाहती है. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला को जीविका से जुड़ा होना आवश्यक है.(फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया यहां देखें) 

योजना का लाभ उठाने के लिए क्या है पात्रता?

ऐसे में तो राज्य में 3.5 करोड़ के आस-पास महिलाओं की संख्या है, लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ पैरामीटर्स(मापदंड/पात्रता) रखी है:

  1. 18 से 60 साल के बीच उम्र
  2. लाभार्थी या उसके पति आयकर टैक्स नहीं भरते हो.
  3. लाभार्थी या उसके पति किसी भी सरकारी नौकरी(परमानेंट या कॉन्ट्रैक्ट) में नहीं होना चाहिए.
  4. लाभार्थी को जीविका समूह से जुड़ा होना चाहिए.

कैसे करें आवेदन?

इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र की महिलाएं उठा सकती है, लेकिन दोनों के लिए प्रक्रिया थोड़ी अलग-अलग है. ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राम संगठन में जाकर अपना आवेदन जमा करना होगा और संगठन की बैठकों में हिस्सा भी लेना होगा. वहीं जो महिला अभी तक स्वयं सहायता समूह(जीविका) से नहीं जुड़ी है, उन्हें पहले इसकी सदस्यता लेनी होगी और फिर जाकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

शहरी इलाकों के महिलाओं के लिए यह प्रक्रिया थोड़ी आसान है. उन्हें जीविका की आधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर जाकर डिटेल भरना होगा और ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन सब्मिट होने के बाद, संबंधित विभाग के लोग उनसे संपर्क कर स्वयं सहायता समूह से जोड़ देंगे. वहीं जो महिलाएं पहले से जुड़ी हुई है, उन्हें दूसरा फॉर्म भरना होगा.

कब-कब आएगा पैसा?

सरकार द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना के लिए कुछ तिथियां तय की गई है. 28 नवंबर के अलावा नीचे दिए गए तारीखों पर सरकार पैसा भेजेगी:

  • 5 दिसंबर (शु्क्रवार)
  • 12 दिसंबर (शु्क्रवार)
  • 19 दिसंबर (शु्क्रवार)
  • 26 दिसंबर (शुक्रवार)

यह खबर भी पढ़ें: नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार की पहली कैबिनेट में 10 एजेंडों पर लगी मुहर, 1 करोड़ युवाओं को नौकरी पर सामने आई ये बात

    follow google news