बिहार में NDA की सीट शेयरिंग हो गई फाइनल? जानें दिलीप जायसवाल ने क्या कुछ बताया

Bihar NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव 2025 से पहले NDA की सीट शेयरिंग पर बड़ी हलचल. अमित शाह की बैठक के बाद दिलीप जायसवाल ने चुनावी रणनीति और गठबंधन पर दी जानकारी.

Bihar NDA seat sharing news 2025
अमित शाह के साथ बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल(फाइल फोटो)

सौरव कुमार

• 11:49 AM • 04 Sep 2025

follow google news

बिहार में आगामी चुनाव से पहले हर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गया है. बीते कल यानी बुधवार को तेजस्वी यादव के आवास पर राजद नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें रणनीतियों पर चर्चा हुई. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. आगामी चुनाव से पहले यह बैठक काफी जरूरी मानी जा रही है क्योंकि NDA में अभी तक कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा यह फाइनल नहीं है.

Read more!

दिलीप जायसवाल ने क्या कुछ दी जानकारी

अमित शाह के आवास पर बैठक खत्म होने के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां तय कर ली गई है. अब एक चुनाव अभियान समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें सभी दिग्गज नेता रहेंगे. साथ ही NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का विधानसभा के स्तर पर आयोजन किया जाएगा, जो कि 25 सितंबर तक लगातार चलेगा.

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि यह समिति चुनाव से प्रचार के अभियान को आगे बढ़ाएगी. चुनाव समिति का काम होगा कि वह उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करें जिससे की NDA पूरे राज्य में मजबूती से उतर सकें. वहीं उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया में जिला स्तर के नेतृत्व के साथ विधानसभा स्तर पर गहन चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को लगा एक और झटका, अब इस नेता ने छोड़ा दामन

सीट शेयरिंग को लेकर सामने आई ये जानकारी

दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि आज की मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि, मौजूदा समय में हमारा फोकस अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और चुनावी नींव को मजबूत करने पर है. सीट बंटवारे को लेकर आने वाली बैठकों में बात होगी.

ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा अकेले सीट शेयरिंग को कोई भी फैसला नहीं करना चाहता था. इस बार भी भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे, जहां नीतीश बड़े भाई की भूमिका में होंगे. फिलहाल चुनाव से पहले एनडीए अपने कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से जमीनी स्तर पर मजबूत नेटवर्क तैयार करना चाहती है. 

बिहार एनडीए ने कौन से दल हैं शामिल?

बिहार में एनडीए में कई दल शामिल है. इसमें नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू), चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) शामिल हैं.

यह खबर भी पढ़ें: राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के अंदर घुसी कार, मौके पर 5 कारोबारियों की मौत

    follow google news