Lalan Singh Mutton Party Video: बिहार में इस साल अंतिम तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी माहौल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर तंज कसने का मौका ढूंढते रहते है. इसी बीच जेडीयू नेता ललन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है जिसमें खाने में मटन की व्यवस्था को लेकर बात कही गई है. इस वीडियो के सामने आते ही लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसे लेकर जेडीयू पर हमलावर हो गई है.
ADVERTISEMENT
दरअसल अभी सावन का महीना चल रहा है और इसमें लोग नॉन-वेज खाना लगभग छोड़ देते है. लेकिन लगभग दो साल पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राहुल यादव की मटन पार्टी खूब चर्चा में आई थी. अगस्त 2023 में दिल्ली में ही मीसा भारती के आवास पर लालू यादव ने राहुल को अपने हाथों से बनाकर चंपारण स्टाइल मटन खिलाया था. इस पूरे आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस मामले में पीएम नरेंद्र ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था.
पीएम ने राहुल को लेकर कसा था तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावन के पावन महीने में नॉनवेज खाने को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा था. मोदी ने कहा था इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है. बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के लिए तीखे शब्द बोलते हुए यह भी कहा गया था कि वह खुद को तो जनेऊधारी ब्राह्मण कहते हैं, लेकिन इस पावन महीने में इन्होंने मटन खाकर हिंदुओं की भावनाओं की ठेस पहुंचाई है.
क्यों घिर गए ललन सिंह?
फिलहाल केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की नॉनवेज विवाद में एंट्री हो गई है. बुधवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे. कार्यक्रम सफलता पूर्वक पूरा हुआ और कार्यक्रम में आए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. इसी दौरान ललन सिंह ने मंच से खाने की व्यवस्था को लेकर ऐलान किया जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में अब फ्री मिलेगी 125 यूनिट बिजली, सीएम नीतीश ने जनता को दिया चुनावी तोहफा!
वायरल वीडियो की पूरी कहानी
कार्यक्रम में आए लोगों के लिए शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के खान का इंतजाम किया था. कार्यक्रम के बाद ललन सिंह ने भोजन की व्यवस्था का ऐलान खुद किया, जिसमें उन्होंने कहा, "आप लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था है , खाना खाकर ही जाएं. मुस्कान भरे लहजे में उन्होंने कहा की भोजन बना हुआ है, बढ़िया भोजन है, सावन वाला भी भोजन है और जो सावन माह में नहीं मानते उनके लिए भी है. इसके बाद लोगों ने खाने का जमकर लुत्फ उठाया.
यहां देखें वायरल हो रहा बयान
रोहिणी आचार्य के तीखी तेवर
बस जैसे ही वीडियो वायरल हुआ बिहार की राजनीति एकदम और गर्मा गई और सियासत छिड़ गई. इसी बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(एक्स) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,
"ढोंग रच - रच ढकोसले फ़ैला, दूसरों के खान - पान में खोट निकालने वाले , कपटी और बड़े धूर्त हैं ये कान फूँकने वाले.. कथनी करनी में अंतर इनके, हैं ये जहरीले मंतर फूंकने वाले. ये धर्म का मर्म छिपाते हैं , अपना थूका ही चाट जाते हैं, हैं असल में ये दोहरे चरित्र वाले .."
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. बिहार में आगामी चुनाव में यह मुद्दा कितना गहरा होता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
यहां देखें रोहिणी आचार्य का पोस्ट
ADVERTISEMENT