बिहार में SIR के खिलाफ राहुल-तेजस्वी समेत विपक्ष का विरोध विधानसभा चुनाव में बनेगा बड़ा मुद्दा? जानें C वोटर सर्वे के ताजा नतीजे में

Bihar Elections 2025: C वोटर सर्वे में 60% लोगों ने माना कि बिहार में SIR प्रक्रिया विधानसभा चुनाव का बड़ा मुद्दा बनेगी, राहुल-तेजस्वी समेत विपक्ष आक्रामक.

Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav protesting against SIR process in Bihar
SIR के खिलाफ राहुल-तेजस्वी का विरोध चुनाव में बनेगा बड़ा मुद्दा

सौरव कुमार

• 07:51 PM • 15 Aug 2025

follow google news

Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले है. हालांकि अभी तक इसी लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि छठ पूजा के आसपास यह चुनाव हो सकते है. चुनावी साल के शुरूआत से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी जीत के लिए कई कोशिशें कर रहीं है. इसी बीच SIR(Special Intensive Revision) की प्रक्रिया शुरू हुई जिसपर विपक्ष ने सत्ता पक्ष और चुनाव आयोग की मंशा पर कई सवाल उठाए.

Read more!

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हर तरीके से मौजूदा सरकार और चुनाव आयोग पर तंज कसा और साथ ही इस प्रक्रिया में कई खामियां भी बता दी. लेकिन अब C वोटर का एक एक ताजा सर्वे सामने आया है जिसके नतीजे चौंकाने वाले है. C वोटर द्वारा कई मुद्दों पर यह सर्वे किया गया लेकिन आज हम आपको बताएंगे आगामी चुनाव से पहले SIR के खिलाफ राहुल-तेजस्वी संग पूरे विपक्ष ने जो हंगामा किया उसपर जनता की क्या राय है. आइए फिर विस्तार से समझते है पूरी कहानी को.

सी-वोटर के चौंकाने वाले नतीजे

सी-वोटर ने अब तक कई सर्वे के माध्यम से बिहार में चुनावी साल में लोगों की राय जानी. इस बार सी-वोटर ने जनता के बीच जाकर सवाल किया कि विपक्ष लगातार जो चुनाव से पहले SIR के खिलाफ विरोध कर रहा है, क्या यह चुनावी मुद्दा बनेगा. इस पर लोगों का जो जवाब था जो बेहद चौंकाने वाला है.

इस सर्वे के मुताबिक 60 प्रतिशत लोगों का मानना है कि SIR की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनेगी. वहीं 26 प्रतिशत लोगों का मानना है कि यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं, जबकि 14 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इसपर सटीक कुछ कहा नहीं जा सकता है. इन आंकड़ों को देखकर साफ लगता है कि विपक्ष द्वारा उठाया गया SIR के मुद्दे को जनता ठीक मान रही हैं.

वोट बैंक साधने में जुटी हैं विपक्ष

आपको बता दें कि विपक्ष विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले से ही अपना वोट बैंक साधने में जुट गई है. राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा करने वाले है जिस दौरान वे 16 दिन बिहार में ही रहेंगे और अलग-अलग जिलों से निकलते ही लोगों से मुलाकात करेंगे. 1 सितंबर को यह यात्रा समाप्त होगी.

राहुल गांधी ने बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X( पहले ट्विटर) एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने साफ तौर पर वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ने की बात कही थी. उन्होंने इस पोस्ट में यह भी लिखा था कि अब की बार, वोट चोरों की हार...(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबर भी पढ़ें: क्या NDA से अलग होकर 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान? सामने आई बड़ी जानकारी

    follow google news