Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में शुष्क मौसम के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया है. मौसम विभाग के अनुसार जहां सुपौल में पारा 26.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है वहीं रोहतास के बिक्रमगंज में अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस समय राज्य के कई हिस्सों में सुबह के समय धुंध और कनकनी ठंड का असर अभी भी बरकरार है जो आने वाले दिनों में और गहरा सकता है. इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए ताज बुलेटिन जारी किया है. इसमें आज 12 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?
आज यानी 31 जनवरी को पूरे बिहार में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी की है. इन क्षेत्रों के एक या दो स्थानों पर आज घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. विशेष रूप से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज (उत्तर-पश्चिम) और सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर (उत्तर-मध्य) जैसे जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है.
तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भागलपुर के सबौर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज के तापमान की बात करें तो उत्तर-पूर्व बिहार (जैसे किशनगंज, पूर्णिया) में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. पटना, गया और नालंदा जैसे दक्षिण-मध्य भागों में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है लेकिन उसके बाद अगले 4 दिनों में इसमें फिर से क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है.
आने वाले दिनों में बिहार के मौसम का हाल
वही आने वाले दिनों की बात करे तो फरवरी की शुरुआत के साथ ही मौसम में बड़े बदलाव के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार 02 फरवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से 03 फरवरी को बिहार के दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों जैसे बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. शेष राज्य में अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में 02 फरवरी के बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है जिससे रात की ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.
यह भी पढें: बॉयफ्रेंड से मिलने गई मंदिर...वहीं हो गया कांड, मधेपुरा से सामने आई हैवानियत की खौफनाक कहानी
ADVERTISEMENT

